डुमरांव अनुमंडल में 13 परीक्षा केंद्र पर आयोजित मैट्रिक परीक्षा में 190 परीक्षार्थी रहें अनुपस्थित
डुमरांव। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा का अनुमंडल के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा संचालन से शुभारंभ हो गया। गुरुवार को आदर्श केंद्र प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय के परीक्षा परिसर में परीक्षार्थी से फीता काटकर उद्घाटन कराया गया। परीक्षार्थियों में अपने बीच से उद्घाटनकर्ता बनते देखा एक अलग तरह की खुशी छा गई।
माडल केंद्र पर परीक्षार्थियों का स्वागत चंदन तिलक के साथ-साथ पुष्प वर्षा के साथ हुआ। साथ ही साथ उपस्थित परीक्षार्थियों के बीच चॉकलेट का वितरण हुआ। बताते चले की रंगोली और विभिन्न कलाकृतियों को बनाकर परीक्षार्थियों के लिए पूरा परिसर गुलाबी गुलाबी रंग से बना रहा। आदर्श परीक्षा केंद्र पर जिला, अनुमंडल, नगर व प्रखंड प्रशासन के उच्च पदाधिकारी लगातार निरीक्षण करते रहें।
एसडीओ कुमार पंकज के साथ-साथ एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, अधिकारी सक्षम सिंह, फिरोजा इत्यादि प्रमुख रहें। प्रशासन के उच्च पदाधिकारी लगातार ड्रोन कैमरा, सीसीटीवी कैमरा, वीडियो रिकॉर्डिंग से प्रत्येक केंद्र पर अपनी पैनी नजर रखे हुए थे। परीक्षा केंद्र के बाहर धारा 144 लागू है, अभिभावक भी इस बात को समझते हुए केंद्र से अनवरत दूर ही रहे।
आदर्श केंद्र की केंद्राधीक्षक फरहत अफशां, शिक्षक सचिन तिवारी, डॉ मनीष कुमार शशि, मीरा सिंह, अजय उपाध्याय, अजय सिंह, रवि प्रभात, पूनम कुमारी, शबनम प्रवीण, अंबुज मौर्या, सुनील कुमार, नफीशा परवीन, अजय इत्यादि प्रमुख रूप से दिखाई दिए। शिक्षकों ने विद्यार्थियों से समय पूर्व परीक्षा परिसर में उपस्थित होने की अपील की। जिला बक्सर स्तर पर प्रथम पाली में अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 200 रही, कुल 14643 परीक्षार्थी में, द्वितीय पाली में अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 172 रही.
अनुमंडल स्तर पर अनुमंडल स्तर पर परीक्षा केंद्र के रूप में प्लस टू महारानी उषा रानी बालिका विद्यालय, सीपीएस उच्च विद्यालय, राज उच्च विद्यालय, डीके कॉलेज, सुमित्रा कॉलेज, इंटर कॉलेज, कैंब्रिज उच्च विद्यालय, संत जॉन सेकेंडरी स्कूल, मध्य विद्यालय महावीर चबूतरा, राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल, मध्य विद्यालय पुराना भोजपुर, उच्च विद्यालय चिल्हारी में परीक्षार्थी भाषा के अंतर्गत विषय हिंदी और उर्दू का प्रथम एवं द्वितीय पाली में परीक्षा देकर निकले।
परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा के प्रश्नपत्र पाठ्यक्रम से आए थे। जिस कारण काफी सरलता, सुगमता एवं सहजता की अनुभूति हुई। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा की अंतिम परीक्षा 23 फरवरी को प्रस्तावित है।