डुमरांवबक्सरबिहारस्वास्थ्य

डुमरांव अनुमंडल अस्पताल के निरीक्षण में डाक्टर साहब रहें गायब, SDO ने किया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण

डुमरांव. डीएम अंशुल अग्रवाल के जारी जांच रोस्टर के अनुसार सोमवार को एसडीओ राकेश कुमार अनुमंडल अस्पताल के निरीक्षण में पहुंचे. बता दें एक तरफ एसडीओ साहब निरीक्षण करते रहें, दूसरे तरफ साफ-सफाई का कार्य भी चलता रहा. निरीक्षण करने के बाद मुख्य गेट पर सफाई कर्मी से एसडीओ ने पुछ दिया कि यह कौन समय है सफाई का. कर्मी कहां कि अस्पताल में तीन बार सफाई होता है.

बात चाहे जो भी निरीक्षण के समय सफाई होना, अपने आप में सवाल है. जहां अस्पताल परिसर में मरीजों की भीड़ देखने को मिली. एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान सीधे ओपीडी में पहुंचे, जहां एक साल तीन डाक्टर दिखें. जिसमें डाॅ उमेश कुमार, डाॅ शिव कुमार चौधरी, डाॅ जुनैद अख्तर अंसारी मौजूद रहें. चाइल्ड स्पेशलिस्ट के लिए अल्ट्रासाउंड कक्ष के सामने बैठने के ओपीडी बनाया गया है, लेकिन यहां का व्यवस्था समझना सबके बस की बात नहीं.

इसके एसडीओ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित सौरभ के कक्ष में पहुंचे, जहां पुछताछ किया. इसके ठीक सामने महिला ओपीडी के बाहर महिलाओं की भीड़ देखने को मिली. तब तक अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ गिरीश कुमार सिंह पहुंचे. एसडीओ ने देखा महिला ओपीडी का दरवाजा बंद है, खुलवाया तो देखा सुरक्षा कर्मी अंदर है, फटकार लगाते हुए जाने को कहा.

महिला कतारबद्ध नहीं खड़े रहने पर एसडीओ बिफरे, हड्डी रोग विशेषज्ञ कक्ष खाली था, सुरक्षा कर्मी तैनात था. तत्काल उसे एसडीओ ने महिलाओं को कतारबद्ध खड़े करने का निर्देश दिया. ड्यूटी पर डाॅ प्रेमा कुमारी मौजूद रहीं. दवा कांउटर में पहुंचे, तो स्वास्थ्य कर्मी के अलावा अन्य मौजूद रहने पर फटकार लगाया. रजिस्ट्रेशन कांउटर में पहुंचे, कर्मियों से पुछा कि इतना भीड़ क्यों है, ऐसे कांउटर पर चार लोग कार्यरत थे.

हालांकि एसडीओ निरीक्षण के दौरान व्यवस्था से नाखुश दिखे. अस्पताल प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी मौजूद नहीं थे, हालांकि एसडीओ ने उनसे बात किया. सबसे आश्चर्यजनक यह देखने को मिला अस्पताल के बाहर मुख्य गेट पर दर्जनों बाइक खड़ा था, जिससे अस्पताल की व्यवस्था को समझा जा सकता है.

आपातकालीन कक्ष के बेड पर अजब तरीके से बैठे बच्चे को फटकार लगाई. क्योंकि डायरिया मरीज इस वार्ड में इलाजरत थे. रोस्टर के अनुसार एक डाक्टर एसडीओ के अनुसार गायब रहें, उन्होंने कहा कि रिर्पोट करेंगे. आपातकालीन कक्ष में जीएनएम मनोज कुमार, मृत्युंजय कुमार, अनिल यादव, शारदा, शोभा, फर्मासिस्ट संतोष कुमार मौजूद रहें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *