डीडीसी ने स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारियों व कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ स्वीप गतिविधियों को लेकर किया समीक्षात्मक बैठक
बक्सर। वरीय प्रभारी स्वीप कोषांग सह उप विकास आयुक्त बक्सर डॉ महेन्द्र पाल की अध्यक्षता में स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारियों एवं कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मियों के साथ स्वीप गतिविधियों को लेकर समीक्षात्मक बैठक सूचना जन सम्पर्क कार्यालय के कार्यालय कक्ष में आहूत की गई।
उप विकास आयुक्त के द्वारा स्वीप गतिविधियों के लिए एक कार्य योजना बनाते हुए वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार कर मतदान प्रतिशत बढाने हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही नोडल पदाधिकारी को सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने का दिशा-निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त के द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर को प्रत्येक माह के 07 तारीख को गोद भराई दिवस प्रत्येक आँगनबाड़ी केन्द्र पर मनाया जाता है। जिसमें गोद भराई के दौरान आने वाली महिलाओं को मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा।
प्रत्येक माह के 19 तारीख को अन्नप्रासन दिवस प्रत्येक आँगनबाड़ी केन्द्र पर मनाया जाता है। जिसमें अन्नप्रासन के दौरान आने वाली महिलाएँ एवं पुरूषों को मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा। आँगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका के माध्यम से उनके पोषण क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाल कर मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा।
प्रत्येक माह आँगनबाडी केन्द्रों पर सेविका एवं आशा के माध्यम से टीकाकरण दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें टीकाकरण दिवस पर आँगनबाडी केन्द्र में आने वाली महिलाओं को मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा।
उप विकास आयुक्त के द्वारा डीपीएम जीविका को निर्देश दिया गया कि 984 ग्राम संगठन एवं 26 सीएलएफ एवं स्वयं सहायता समूह पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन कराना सुनिश्चित करेंगे। जीविका के द्वारा स्वयं सहायता समूह स्तर पर होने वाली बैठक में स्वीप संबंधी गतिविधियाँ कराकर मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा।
08 मार्च 2024 (अंतर्राष्टीय महिला दिवस) के अवसर पर प्रभात फेरी, मेंहदी, रंगोली इत्यादि संबंधी गतिविधियाँ कराकर मतदान हेतु जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया। विभिन्न अवसरों पर जीविका के दीदियों के द्वारा नुक्कड़ नाटक, संगीत इत्यादि कराकर मतदान हेतु जागरूक किया जाएगा।