बक्सरबिहार

डीएम व एसपी ने सड़क सुरक्षा समिति, भूमि विवाद, खनन टास्क फोर्स, समेत कई मुद्दों को लेकर करी बैठक

बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के द्वारा संयुक्त रूप से जिला सड़क सुरक्षा समिति, भूमि विवाद, मद्य निषेध, शस्त्र, नीलाम, खनन टास्क फोर्स, लोक सेवाओं का अधिकार, लोक शिकायत निवारण अधिकार की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई।

भू समाधान पोर्टल पर आवेदन की प्रविष्टि एवं निष्पादन की थानावार समीक्षा के क्रम में पाया गया कि चौसा एवं राजपुर थाना के द्वारा भूमि विवाद की प्रविष्टि नहीं किया गया है। सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समाधान पोर्टल पर प्रविष्टि कर भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन करेंगे। साथ ही प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से जनता दरबार का आयोजन करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि भू-समाधान पोर्टल के माध्यम से भूमि विवाद का निराकरण कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है।

भू समाधान पोर्टल पर एंट्री नहीं करने पर थानाध्यक्ष केसठ एवं अंचलाधिकारी केसठ से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया।

नीलम पत्र वाद की समीक्षा के क्रम में प्रत्येक थाना से कम से कम 2 से 3 बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को पाक्षिक बैठक में नीलाम पत्र वादों का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लोक सेवा केंद्र पर ऑफलाइन आवेदन भी प्राप्त कर उसका समय निष्पादन करेंगे।

सभी अंचलाधिकारियों एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत अस्थाई एवं स्थाई अतिक्रमण को यथाशीघ्र हटाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को सड़क से सभी दुकानों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करने हेतु निर्देशित किया गया।

मोटर वाहनों से शमन की राशि की थानावार समीक्षा के क्रम में पाया गया कि निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध डुमरांव थाना 38.16%, ब्रह्मपुर थाना 7.5%, नया भोजपुर ओपी थाना 38.75%, सोनवर्षा थाना 26% एवं बासुदेवा ओ0पी0 थाना द्वारा 41%

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *