डीएम व एसपी ने छठ पर्व के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ की बैठक, दिया निर्देश
बक्सर : जिला दण्डाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र बक्सर में संयुक्त रूप से छठ पर्व 2023 के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग की गई।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव को निदेश दिया गया कि नगर परिषद क्षेत्र/नगर पंचायत चौसा, इटाढी, ब्रह्मपुर के सभी घाटों पर मजबूत बल्लों से सुरक्षात्मक बैरिकेडिंग कराना सुनिश्चित करेंगे एवं सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जिलें के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित घाटों पर छठ पूजा समितियों को सुरक्षात्मक बैरिकेटिंग कराने हेतु निदेशित किया गया। सभी घाटों एवं सम्पर्क पथों पर रौशनी की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे। नगर परिषद क्षेत्रांर्गत प्रमुख छठ घाटों पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु ड्रोन कैमरा से निगरानी की जाएगी।
सभी छठ घाटों पर आवश्यकतानुसार मजबूत बैरिकेटिंग का कार्य अंतिम रूप से छठ से दो दिन पूर्व तक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। बैरिकेटिंग कराए जाने के पश्चात कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल बक्सर को निदेश दिया गया कि कराये गये कार्यों की जाँच कर इसके सुरक्षा से संबंधित प्रमाण पत्र अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव को उपलब्ध करायेंगे। अनुमण्डल पदाधिकारी उक्त कार्यों का स्वयं भी कार्य समाप्ति के तुरंत पश्चात निरीक्षण कर सुनिश्चित हो लेंगे कि बैरिकेटिंग पूरी तरह से सुरक्षित है।
सभी संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि समय पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में घाटों पर बैरिकेटिंग की सुरक्षा की जाँच करेंगे।
कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल बक्सर को निदेश दिया गया कि अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव से समन्वय स्थापित कर प्रमुख घाटों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर वॉच टॉवर का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे तथा निर्मित वॉच टॉवर की सुरक्षा जाँच कर संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी को प्रमाण पत्र उपलब्ध करायेंगे। परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र बक्सर को निदेश दिया गया कि सभी चिन्हित वॉच टॉवरों पर कुशल पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति एवं ड्रैगन लाईट सिस्टम उपलब्घ कराना सुनिश्चित करेंगे।
कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव को निदेश दिया गया कि घाटों के साथ-साथ घाटों तक पहुँचने वाले सम्पर्क पथों एवं मुख्य पथों की साफ-सफाई भी प्रमुखता से दो दिन पूर्व ही करा लेना सुनिश्चित करेंगे।
लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर एवं नगर परिषद के पास उपलब्ध सभी पानी के टैंकर के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सभी प्रमुख घाटों पर किये जाने का निदेश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव नगर परिषद क्षेत्रांर्गत तथा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने प्रखण्ड क्षेत्रांर्गत चिन्हित छठ घाटों पर अस्थायी चेजिंग रूम बनवाने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बक्सर को निदेश दिया गया कि बक्सर एवं डुमराँव शहर की प्रमुख सड़के जो पथ निर्माण विभाग की है, उन सड़को की आवश्यक मरम्मति अविलम्ब कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो सकें।
कार्यपालक अभियंता आपूर्ति/परियोजना विद्युत प्रमण्डल बक्सर को निदेश दिया गया कि नगर परिषद बक्सर एवं डुमराँव द्वारा रौशनी की व्यवस्था हेतु कराये गये सभी कार्यों का निरीक्षण कर दिनांक 18.11.2023 तक सुरक्षा से संबंधित प्रमाण पत्र संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे।
अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव को निदेश दिया गया कि सभी महत्वपूर्ण घाटों पर अनिवार्यतः नाव, नाविक एवं गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही नदी नाव गश्ती हेतु नाव की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए अपने स्तर से को-ऑडिनेटर/दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। बक्सर शहर के अतिरिक्त गंगा नदी के अन्य घाटों, महत्वपूर्ण घाटों आदि पर संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी, संबंधित अंचलाधिकारी के माध्यम से नाव, नाविक एवं गोताखोर की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे तथा खतरनाक घाटों पर लाल फीता लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव को निदेश दिया गया कि छठ पर्व के अवसर पर सभी घाटों पर निजी नाव के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगा।
सभी थानाध्यक्ष/पुलिस निरीक्षक/अंचलाधिकारी/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से गुप्त सूचनाएँ एकत्रित करेंगे तथा स्वयं भी भ्रमणशील रहकर स्थिति का पूर्ण जायजा लेंगे।
प्रभारी पदाधिकारी जिला आपदा शाखा बक्सर एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे। साथ ही निरंतर एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के माध्यम से घाटों पर गश्ती एंव निगरानी सुनिश्चित करायेंगे।
असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया कि बक्सर जिलें में पदस्थापित सभी चिकित्सकों को निम्नवत अपने अपने कर्तव्य स्थल पर मौजूद रहने हेतु निदेशित करेंगे। इसके लिए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। सदर अस्पताल सहित सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में 24×7 चिकित्सक, पारामेडिक टीम/चिकित्सा कर्मी, औषधि एवं चिकित्सा जाँच हेतु आवश्यक सभी सुविधाओं के साथ निरंतर अचूक रूप से उपलब्ध रहने का निदेश देंगे।
इसके अतिरिक्त सदर अस्पताल बक्सर एवं अनुमण्डलीय अस्पताल डुमराँव में 24×7 पालीवार चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों की टीम आवश्यक सुविधाओं के साथ उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बक्सर शहर के प्रमुख घाटों एवं डुमराँव शहर के छठिया पोखरा घाट, जंगली षिव मंदिर घाट डुमराँव पर स्थापित प्रत्येक अस्थायी नियंत्रण कक्ष में भी QMRT का गठन करना सुनिश्चित करेंगे।
अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया गया कि किसी भी प्रकार की आगजनी की आकस्मिक घटना से निपटने के लिए फायर टेण्डर पूर्व से तैयारी हालत में रखेंगे। उनके पानी भरने के स्थानों को भी पूर्व से चिन्हित कर तैयारी हालत में रखेंगे। अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर मॉडल थाना एवं डुमराँव थाना में अग्निशामक वाहन तैयार हालत में रखेंगे तथा इसके साथ अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव से विमर्श कर फायर टेण्डर को ऐसे स्थान पर रखेंगे जहाँ से किसी भी स्थान पर जाने में कम से कम समय लगें।
प्रतिनियुक्त जोनल दण्डाधिकारी सम्बद्ध छठ घाटों पर सतत भ्रमणशील रहकर निगरानी रखेंगे एवं विधि व्यवस्था संधारित करेंगे साथ ही इस दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार की गडबडी फैलाने की आशंका होने पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।
संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को बताया गया कि सभी घाटों एवं सम्पर्क पथों पर पटाखें छोड़े जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
परिचारी प्रवर पुलिस केन्द्र बक्सर ब्रज वाहन एवं दंगा निरोध पार्टी की प्रतिनियुक्ति अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव के अधीन करेंगे।
बक्सर शहर में रामरेखा घाट, जहाज घाट, नाथ बाबा घाट, ज्योति चौक, मॉडल थाना चौक, सती घाट, गोला घाट, सिद्धनाथ घाट, सोमेश्वर स्थान घाट, मुनीम चौक एवं डुमराँव शहर में छठिया पोखरा घाट के अतिरिक्त अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमराँव से अत्यधिक भीड़ वाले घाटों एवं स्थलों के संबंध में समन्वय स्थापित कर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाये जाने हेतु नजारत उप समाहर्ता बक्सर को निदेश दिया गया।
अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत महत्वपूर्ण/संवेदनशील स्थलों पर नजारत उप समाहर्ता बक्सर से समन्वय स्थापित कर वीडियोग्राफर की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे तथा संबंधित प्रतिनियुक्त वीडियोग्राफर को उनके दायित्वों से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला नियंत्रण कक्ष बक्सर समाहरणालय परिसर अवस्थित जिला आपदा शाखा बक्सर में चिन्हित स्थल पर कार्यरत होगा। जिसका दूरभाष संख्या 06183-223333 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त बक्सर (मो0 9431818347) रहेंगे।
सभी प्रतिनियुक्त को-ऑडिनेटर/दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति छठ पर्व के अवसर पर दिनांक 19.11.2023 को 12:00 बजे दिन से दिनांक 20.11.2023 के 12:00 बजे मध्याहन (पर्व समाप्ति) तक रहेगा।
अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव सोशल मीडिया पर साईबर सेनानी व्हाटसअप ग्रुप के माध्यम से लगातार नजर बनाये रखेंगे एवं आवश्यकतानुसार विधि सम्मवत कार्रवाई करेंगे।
छठ पर्व 2023 विधि व्यवस्था के प्रभार में उक्त तिथि को बक्सर अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर (मो0 9473191241)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर (मो0 943800090) तथा डुमराँव अनुमण्डल अंतर्गत अनुमण्डल पदाधिकारी डुमराँव (मो0 9473191242)/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी (मो0 9431800091) अपने अपने अनुमण्डल के विधि व्यवस्था के प्रभार में रहेंगे।
छठ पर्व 2023 के वरीय प्रभार में बक्सर जिलें के विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता बक्सर (मो0 9473191240) एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) बक्सर (मो0 9431800092) रहेंगे।
छठ पर्व 2023 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधार हेतु 149 को-ऑडिनेटर/दण्डाधिकारी, 34 सेक्टर दण्डाधिकारी/को-ऑडिनेटर/पुलिस पदाधिकारी, 33 क्विक रिस्पॉस् टीम, 18 घाटों के सम्पर्क पथ सुरक्षा/गश्ती दल को-ऑडिनेटर, 06 जोनल दण्डाधिकारी/गंगा नदी में गष्ती पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं 13 सुरक्षित को-ऑडिनेटर/दण्डाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये है।