डीएम व एसपी ने अंचल सिमरी, चक्की एवं ब्रह्मपुर के बाढ प्रवण क्षेत्र का किया भ्रमण
बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत बाढ प्रवण अंचल सिमरी, चक्की एवं ब्रह्मपुर के बाढ प्रवण क्षेत्र का भ्रमण किया गया। स्थानीय जन प्रतिनिधि एवं आमजनों के साथ वार्ता कर बाढ आपदा की तैयारियों से अवगत कराया गया एवं बाढ आपदा से बचाव हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
मध्य विद्यालय गंगौली के प्रांगण में सिमरी प्रखण्ड के बाढ प्रवण क्षेत्र के पंचायत के जन प्रतिनिधियों एंव आम जनता के साथ बैठक कर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा आसन्न बाढ के बाढ से निपटने हेतु की गई तैयारियों से अवगत कराया गया। साथ ही जन प्रतिनिधियों से प्राप्त सुझाव के आलोक में सम्पूर्ति पोर्टल को अपडेट करने, नाव-नाविक की व्यवस्था करने हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एंव अंचलाधिकारी सिमरी को निर्देश दिया गया।
- नैनीजोर में जानकारी प्राप्त हुआ कि ब्रह्मपुर प्रखंड के प्रबौद्धपुर एवं ढाबी में कटाव की सूचना प्राप्त हुई। इस आलोक में अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर, राजस्व अधिकारी ब्रह्मपुर एंव प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ब्रह्मपुर को निर्देश दिया गया कि उक्त स्थल का अविलंब भ्रमण करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव के माध्यम से प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे तथा सतत निगरानी रखेंगे।
कार्यपालक अभियंता, बाढ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर को निर्देश दिया गया कि कटाव स्थल पर बाढ निरोधात्मक कार्य करेंगे तथा बांध का अपने स्तर से सतत निगरानी रखेंगे। गंगा नदी के जलस्तर में बढोतरी के मद्देनजर बक्सर कोईलवर गंगा तटबंध पर सतत निगरानी एवं चौकसी बरती जा रही है।
जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बाढ नियंत्रण से प्राप्त सूचना अनुसार नदी का जलस्तर कल से कम होने की संभावना है। फिर भी जिला प्रशासन बाढ पूर्व तैयारियों के अंतर्गत सभी कार्रवाई यथा आश्रय स्थल, सम्पूर्ति पोर्टल का अद्यतीकरण, सामुदायिक किचेन, पेयजल, पशुओं के लिए चारा आदि एवं मानव एवं पशु के लिए सभी आवश्यक दवाओं की व्यवस्था की गई है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि बांध की निगरानी हेतु गृहरक्षकों के अतिरिक्त बाईक से भी बांध की पेट्रोलिंग की जायेगी। जन प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि बाढ के प्रति सर्तक रहेंगे तथा अपने बच्चों को नदी के किनारे जाने से परहेज करेंगे। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव, संबंधित अचंलों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एंव संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।