डीएम ने सर्वे आफिस, पीएचसी, बुनियाद केंद्र और रजिस्ट्री आफिस कांउटर पर पहुंच किया निरीक्षण, लोगों से किया बात
डुमरांव. दीदी अधिकार केंद्र उद्घाटन के बाद डीएम सर्वे आफिस, पीएचसी, बुनियाद केंद्र के अलावा रजिस्ट्री आफिस कांउटर का निरीक्षण किया. बता दें कि बुनियाद केंद्र में जाने के लिए संकीर्ण रास्ते से होकर आमजन, दिव्यांग सहित कर्मियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है. अक्सर पीएचसी गेट बंद रहने व बाहर जल जमाव के चलते वैकल्पिक रास्ता निर्वाचन कार्यालय के बगल स्थित गली से होकर पीएचसी व बुनियाद केंद्र पहुंचना पड़ता है.
डीएम ने निरीक्षण के दौरान स्पष्ट रूप से पीएचसी प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद से कहा कि मुख्य गेट पर सुरक्षा गार्ड खड़ा करने के साथ गेट खुला रखें. वहीं बुनियाद केंद्र निरीक्षण के दौरान कम मरीजों का आवागमन पर चिंता जताई. उन्होंने बुनियाद केंद्र निरीक्षण कर पीएचसी पहुंचे तो देखा कि इधर से बुनियाद केंद्र छुप जा रहा है, दिखाई नहीं दे रहा है.
बता दें डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा रास्ता चौड़ीकरण को लेकर निर्देशित जरूर किया गया था, लेकिन इस पर स्थानीय अधिकारियों के ढुलमुल रवैया से दिव्यांग सहित अन्य लोगों को आवागमन में प्रतिदिन परेशानी का सामना करना पड़ता है. डीएम ने एसडीओ राकेश कुमार, बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय, पीएचसी प्रभारी डॉ आरबी प्रसाद से इस पहल करते हुए कारवाई को लेकर निर्देशित किया.
अब देखना यह है कि गैरजा तोड़ कर रास्ते का चौड़ीकरण होगा या मामला ठंडा बस्ता में फिर चला जाएगा. डीएम पीएचसी व बुनियाद केंद्र निरीक्षण के बाद रजिस्ट्री आफिस कांउटर पर उपस्थित जमीन बेचने व खरीदने वाले से बात किया. उन्होंने लोगों से पुछा पैसा अधिक तो नहीं ले रहे हैं. इस संतोषजनक लोगों ने जबाव दिया. पीएचसी, बुनियाद केंद्र, रजिस्ट्री आफिस कांउटर के निरीक्षण पहले सर्वे आफिस का निरीक्षण किया.
कर्मियों को बदहाल स्थिति में कार्य करते देख बीडीओ को मुलभूत सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर निर्देशित किया. इस दौरान उपस्थित सर्वे के बारे जानकारी प्राप्त करने पहुंचने वाले लोगों से बात किया. डीएम ने सर्वे संबंधित जानकारी भी दिया. निरीक्षण के दौरान डीडीसी डाॅ महेंद्र पाल, एसडीओ राकेश कुमार, बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित रहें.