डीएम ने भोजपुर जदीद में आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण, बच्चों की उपस्थिति रही कम
डुमरांव. डीएम अंशुल अग्रवाल के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत भोजपुर जदीद के केंद्र संख्या 179 पिछड़ी जाति यादव टोला (गड़ही) आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका अनुपस्थित पाई गई. साथ ही बच्चों की उपस्थिति पंजी में 09 अगस्त 2024 के बाद उपस्थिति दर्ज नहीं की गई है.
आंगनबाड़ी केंद्र से संबंधित पंजिया भी निरीक्षण के क्रम में उपलब्ध नहीं कराया गया. इस क्रम में आंगनबाड़ी सेविका से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए कारवाई करने का निर्देश दिया गया. वहीं ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत निमेज के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 171 का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के क्रम में मात्र 20 बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित पाए गए. जुलाई से पूर्व के पंजी (टीएचआर वितरण पंजी आदि) उपलब्ध नहीं कराई गई. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित बच्चों में से लगभग 60 प्रतिशत बच्चे पोशाक में नहीं पाए गए. उपरोक्त बिंदुओं पर आंगनबाड़ी सेविका से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया.
आंगनबाड़ी केंद्रों का अनुश्रवण नहीं करने के कारण बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डुमरांव एवं जिला प्रोग्राम प्राधिकारी, बक्सर से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में एसडीओ राकेश कुमार बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय, बीडीओ ब्रह्मपुर एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे.