डीएम ने निर्देश पर अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे SPGRO
डुमरांव. अनुमंडल अस्पताल में डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश और जारी रोस्टर के अनुसार शनिवार को एसपीजीआरओ (लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी) कृष्णा कुमार ने निरीक्षण किया. पहुंचे तो पता चला कि डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर है. हालांकि अस्पताल प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी से रोस्टर के अनुसार डाक्टरों की उपस्थिति को देखा.
आपातकालीन कक्ष में पहुंच मरीजों से बात कर व्यवस्थाओं से रूबरू हुए. निरीक्षण के दौरान उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार सिंह मौजूद रहे. अस्पताल की साफ-सफाई को देखते हुए प्रबंधक को निर्देशित किया. एसपीजीआरओ ने चिकित्सकों की उपस्थिति, पाली का समय, ड्यूटी आवंटित चिकित्सकों की संख्या,
अनुपस्थित चिकित्सक, अनुपस्थित चिकित्सक का मुख्य कारण, निर्धारित समय के बाद आने एवं पहले जाने वाले चिकित्सकों की संख्या, जांच के दौरान पाली में आने वाले कुल मरीजों की संख्या, किसी मरीज को लेकर दवा प्राप्त करने में लगा औसत समय सहित अन्य कई बिंदुओं पर जांच किया.
निरीक्षण के दौरान डॉ लोकेश कुमार, डॉ सजनी प्रिया, डाॅ जुनैद अख्तर मौजूद रहें. बता दें कि डीएम द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार अब प्रतिदिन अस्पताल का निरीक्षण कर पदाधिकारी रिपोर्ट करेंगे. जारी पत्र में कहा गया है कि रोस्टर के अनुसार कम चिकित्सकों के उपस्थित होने की शिकायत हमेशा मिल रही है.
कंप्यूटर ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति कम होने सेवा मरीजों का अत्यधिक भीड़ होना सहित आवश्यक सुविधाओं जैसे अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे सहित अन्य तकनीकी सुविधाओं के बंद होने की अक्सर शिकायत मिलती रहती है. ऐसे में जरूरी है कि प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा प्रतिदिन अस्पताल के व्यवस्थाओं की जांच की जाए.
बता दें कि अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर डीएम ने एसडीओ को सोमवार या गुरुवार, डीसीएलआर को मंगलवार या शुक्रवार, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को बुधवार या शनिवार को जांच करने को लेकर निर्देशित किया है. औचक निरीक्षण स्वयं डीएम भी कर सकते हैं.