डीएम ने किया रेल कॉरिडोर एवं वॉटर पाइपलाइन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के प्रगति की हुई समीक्षा बैठक
बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में रेल कॉरिडोर एवं वॉटर पाइपलाइन परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के प्रगति की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर द्वारा बताया गया कि दिनांक 04 जुलाई 2024 एवं दिनांक 05 जुलाई 2024 को पीठासीन पदाधिकारी, भू अर्जन पुनर्वासन एवं पुनव्यवस्थापन प्राधिकार पटना, प्रमंडल पटना द्वारा सफलतापूर्वक विशेष कैंप का आयोजन किया गया।
जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा कुल 95 एवं LARRA प्राधिकार द्वारा कुल 83 हितबद्ध रैयतों के मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है।
एसटीपीएल के पदाधिकारी के साथ RG भुगतान की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बताया गया कि मूल प्लांट के परियोजना प्रभावित परिवारों को RG का भुगतान किया जाना है। कुल 3583 हितबद्ध रैयतों की सूची एसटीपीएल को उपलब्ध कराई गई थी, जिसमें दोहरीकरण प्रविष्टि को हटाते हुए 1353 परियोजना प्रभावित परिवारों की संख्या में वैसे परियोजना प्रभावित परिवारों, जिनको एसटीपीएल एवं एसटीपीएल के संवेदकों L&T एवं अन्य द्वारा रोजगार उपलब्ध कराया गया है, को हटाकर 1261 परिवारों की सूची भुगतान हेतु उपलब्ध कराई गई है।
जिला पदाधिकारी द्वारा उक्त सूची को दावा आपत्ति के लिए सार्वजनिक स्थलों यथा पावर प्लांट के मुख्य गेट के पास जन सूचना सह सुविधा केंद्र एवं अंचल कार्यालय चौसा में प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। उक्त सूची के विरुद्ध परियोजना प्रभावित परिवारों से 20 दिनों के अंदर दावा आपत्ति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। ताकि निष्पक्ष तरीके से परियोजना प्रभावित परिवारों को RG का भुगतान किया जा सकें।
एसटीपीएल के पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर से विचार विमर्शोंपरांत वर्तमान में अकुशल श्रेणी का जुलाई 2024 के अद्यतन दर पर 750 दिन की गणना कर भुगतान करने हेतु जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर को निर्देशित किया गया। उक्त कार्य 05 अगस्त 2024 से प्रारंभ करें।