डीएम ने किया बिहार जाति आधारित गणना की बिंदुवार समीक्षात्मक बैठक

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बिहार जाति आधारित गणना की बिंदुवार समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। जिला पदाधिकारी ने बिंदुवार सभी चार्ज पदाधिकारियो से संबंधित प्रखंड, नगर परिषद एवं नगर पंचायत का अद्यतन प्रतिवेदन प्राप्त किया।

सभी प्रपत्रों को भरते समय आयोग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन कराने का निर्देश दिया। साथ ही निर्देश दिया कि प्रपत्र को मोड़ना नहीं है एवं न ही प्रपत्र पर ओवर राइटिंग होनी चाहिए। प्रपत्र भरते समय काले बॉल पेन का प्रयोग किया जाए।

गणना का कार्य 15 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक की जाएगी। सभी चार्ज पदाधिकारियों को क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहते हुए कार्य के प्रयवेक्षण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रतिदिन इसकी समीक्षा करते हुए प्रतिवेदन देने को कहा गया।

जिला पदाधिकारी महोदय ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को विभिन्न विभागों की संचालित योजनाओं की निरंतर समीक्षा करने एवं पांच प्रमुख विकासत्मक कार्य की प्राथमिकता निर्धारित करते हुए प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया।

- Advertisement -

जिला पदाधिकारी महोदय ने विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का निरंतर निरीक्षण करने एवं योजनाओं में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध विधि सम्मत कारवाई करने का निर्देश दिया।

समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, स्थापना उप समाहर्ता बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बक्सर, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी बक्सर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें