डीएम ने किया जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं समन्वयक समिति की बैठक, खराब प्रदर्शन करने वाले बैंकों को दिया निर्देश
बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं समन्वयक समिति की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में आहूत की गई।
वित्तीय वर्ष 2023-24 के सितंबर तिमाही के अंतर्गत जिले के बैंकों की समीक्षा किया गया। पीएमईजीपी में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बैंक पंजाब नेशनल बैंक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक एवं भारतीय स्टेट बैंक की सराहना किया गया। साथ ही खराब प्रदर्शन करने वाले बैंकों को निर्देश दिया गया कि अपनी स्थिति जल्द से जल्द सुधार करें।
पीएमईजीपी 2 में स्वीकृत लाभुकों को वितरित कराने के लिए जो लक्ष्य दिया गया था एवं साथ ही जिन बैंकों का स्थिति शून्य थी उनको पीएमईजीपी, पीएमईजीपी 2 एवं पीएमएफएमई का लक्ष्य पूरा कराने के लिए निर्देशित किया गया।
सीडी रेश्यो में विशेष कर भारतीय स्टेट बैंक इंडियन बैंक केनरा बैंक एवं जिन बैंकों का 40% से कम सीडी रेश्यो है, के संबंध में अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से नियमानुसार कार्रवाई करें।
एसीपी में भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक एवं बैंक ऑफ़ इंडिया बैंकों को कम से कम 45% तक पहुंचाने का प्रयास करें।
वरीय उप समाहर्ता बैंकिंग को निर्देश दिया गया कि डीआईसी एवं एलडीएम के द्वारा पीएमईजीपी, पीएमईजीपी 2 एवं पीएमएफएमई का मासिक जांच करें एवं स्वीकृत आवेदनों को यथाशीघ्र वितरित कराने का कार्य करें। साथ ही जिलें में कार्यरत सभी बैंक के समन्वयक को निर्देश दिया गया कि सीडी रेश्यो, एसीपी तथा सरकारी योजनाओं का दिए गए जिला के लक्ष्य को प्राप्त करें।
जिला के विकास में सभी बैंक अपना अपना योगदान करें जिससे इसका लाभ लाभुकों को सही समय पर पहुंचाया जा सके। किसी भी तरह का ऋण आवेदन अपने पास लंबित न रखें।