डीएम ने इटाढी में राजपुर विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों एवं कम मतदान प्रतिशत वाले बीएलओ के साथ की बैठक
बक्सर। अंशुल अग्रवाल, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय इटाढी के सभागार में 202-राजपुर विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों एवं कम मतदान प्रतिशत वाले बी०एल०ओ० के साथ बैठक की गई।
सभी सेक्टर पदाधिकारी को ई०वी०एम० रिप्लेसमेंट प्लान के बारे में स्पष्ट रूप से अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया कि मतदान के दिन ई०वी०एम० में तकनीकी खराबी आने पर त्वरित कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी प्रकार से मतदान कार्य में विलंब न हो।
सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं (AMF) यथा शेड,स्वच्छ पेयजल, व्हीलचेयर, रैंप इत्यादि उपलब्ध कराने हेतु सभी सेक्टर पदाधिकरी, संबंधित बीएलओ एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।
सभी सेक्टर पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक मतदान केंद्र के प्रधानाध्यापक, रसोइया, गेट खोलने वाले कर्मी आदि का मोबाइल नंबर प्राप्त कर संधारित करना सुनिश्चित करेंगे। सेक्टर पदाधिकारी एवं बी०एल०ओ० को वोटर लिस्ट के अनुसार सभी मतदाता को वोटर लिस्ट की पर्ची ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने अपने क्षेत्रांतर्गत मतदान प्रतिशत (VTR) बढ़ाने हेतु सभी मतदाताओं को जागरूक करने, प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया। 01 जून 2024 को अधिक से अधिक संख्या में मतदान कराने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड कार्यालय इटाढ़ी में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ स्थानीय मतदाता भी सम्मिलित हुए।