डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक
बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर को निदेश दिया कि उर्वरक जरूरतमंद किसानों को निर्धारित मूल्य पर मुहैया कराई जाय।साथ ही संबंधित पंचायत के कृषि समन्वयक को स्वयं दुकान पर उपस्थित रह कर कृषकों को उर्वरक वितरण कराने हेतु कहा गया।
जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर के द्वारा बताया गया कि खरीफ वर्ष 2023 में कुल 47 प्रतिष्ठानों पर छापामारी की गई है। जिसमें 08 प्रतिष्ठानों स्पष्टीकरण की माँग किया गया है।
जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर ने बताया कि उर्वरक की कालाबाजारी को रोकने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका मोबाइल नम्बर 9198879787 है। नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को निदेश दिया गया है कि वे जिला को प्राप्त उर्वरकों का वितरण सही ढंग से कराने एवं उर्वरकों की बिक्री उचित मूल्य पर किए जाने संबंधी प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर, जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर एवं जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।