बक्सरबिहारशिक्षा

टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 फरवरी

बक्सर। बिहार मैथमेटिकल सोसायटी एवं शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित होने वाली टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल साइंसेज 2023 के प्रतियोगिता परीक्षा में पंजीकरण हेतु आज दिनांक 20 फरवरी 2024 को ऑनलाइन बैठक आहूत किया गया। इस ऑनलाइन बैठक में समीर सौरभ, उप विकास आयुक्त मोतिहारी ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में प्रतिभावान छात्रों को ओलंपियाड के माध्यम से स्टूडेंट एंपावरमेंट बढ़ाने में गणित की अहम भूमिका है।

उन्होंने कहा कि गणित सीखने के लिए सतत प्रयास एवं कठिन परिश्रमी होनी चाहिए। श्री संजय कुमार, जिला जिला शिक्षा पदाधिकारी मोतिहारी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस जिले में प्रतिभा के अपार संभावनाएं हैं परंतु इसे निखारने की आवश्यकता है इसके लिए सभी शिक्षक एवं पदाधिकारी को सोशल अवेयरनेस कैंप के माध्यम से छात्रों की भागीदारी को बढ़ाने का प्रयास किया जाए।

डॉ विजय कुमार संयोजक सह संयुक्त सचिव बिहार मैथमेटिकल सोसायटी ने कहा कि इस टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कक्षा 6 से 12 एवं स्नातक स्नातक उत्तर के छात्रों के लिए आयोजित किया जाता है। इसमें ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी 2024 निश्चित है। इसमें किसी प्रकार का शुल्क नहीं ली जाती है।

डॉ अनंत कुमार,परियोजना निदेशक बिहार कौन्सिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को ओलंपियाड के प्रति जागरूक किया जाने के लिए शिक्षकों एवं संस्थान को आगे आने की आवश्यकता है। प्रोफेसर ओम प्रकाश, आईआईटी पटना ने बताया कि छात्रों को गणित के प्रति जागरूक करने के लिए बिहार मैथमेटिकल सोसायटी का प्रयास सराहनीय है।

अधतन तक कुल 74000 छात्रों ने पंजीकरण किया है। इसमें बक्सर जिला 2900 एवं पूर्वी चंपारण में 2100 छात्रों ने पंजीकरण किया है। गोपाल कुमार मिश्रा जिला संयोजक, भोजपुर ने कहा कि इस प्रतियोगिता परीक्षा के पूर्व प्री एग्जामिनेशन कैंप लगाने की आवश्यकता है ताकि छात्रों में ओलंपियाड के प्रति अवेयरनेस हो सके।

इस कार्यक्रम मे डॉ मनीष कुमार शशि, श्रीमती अनीता यादव, श्री संयोजक श्री प्रमोद कुमार चौबे डॉ आशुतोष कुमार श्रीवास्तव में संबोधित किया। इसमें जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के प्राचार्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *