टीवी रियलिटी शो ’हुनर का मंच’ पर बिहार से डुमरांव निवासी कुमारी सुमन पुरस्कृत
डुमरांव. उत्तराखंड रुड़की में टीवी रियलिटी शो ’हुनर का मंच’ द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर एक संगीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें हरिजी हाता निवासी सह बिस्मिल्लाह खां संगीत एकेडमी की प्राचार्या कुमारी सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त कर बिहार का मान बढ़ाया है. इन्होंने खुद से लिखे गाने को संगीत में ढालकर प्रस्तुत किया था, जिसकी सराहना निर्णायकों ने भी की.
बताते चलें कि कुमारी सुमन ने प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से प्रभाकर की डिग्री प्राप्त की है, साथ ही इन्होंने लवली युनिवर्सिटी से एमसीए भी किया है. फिलवक्त संगीत में ही मास्टर डिग्री कोर्स की तैयारी चल रही है. 23 सितंबर को आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. पुरस्कार स्वरूप मेडल एवं प्रमाण पत्र मिला.
बताया गया कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के माध्यम से नृत्य संगीत के क्षेत्र में प्रतिभाशाली कलाकारों को आगे आने का मौका तो मिलता ही है, साथ ही साथ म्यूजिक कम्पनियों अथवा इससे जुड़े कई संस्थानों में रोजगार का मौका भी मिलता है. बधाई देने वालों में शिक्षिका मीरा सिंह मीरा, डा मनीष कुमार शशि, अनिता यादव, उषा मिश्रा, कल्पना श्रीवास्तव, आरती केशरी, सोनू वर्मा, डा पम्मी राय, अनीश अंसारी, विशोकानंद चद सहित अन्य शामिल है.