टीचर्स ऑफ बिहार द्वारा प्रकाशित मासिक ई-पत्रिका TOB बालमन कैमूर की टीम ने किया ‘विद्यार्थी-शिक्षक सम्मान समारोह’ का आयोजन

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

कैमूर : सरकारी विद्यालयो में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा की अपार संभावनाएं है। इन प्रतिभा को एक मंच देने और इसके माध्यम से बच्चो की कला को राज्यस्तर पर पहुंचाने के उद्देश्य से बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा संचालित बालमन पत्रिका के प्रधान संपादक धीरज कुमार के द्वारा मासिक शैक्षिक ई-पत्रिका ToB बालमन की शुरुआत विगत 16 माह पूर्व की गई थी।

ToB बालमन पत्रिका के प्रकाशन में उत्कृष्ट योगदान करने वाले बच्चों एवं शिक्षकों को सम्मानित करने हेतु टीम के पांच सदस्यीय निर्णायक मंडल समूह द्वारा कुल तीन छात्र/छात्राओं और तीन शिक्षक/शिक्षिकाओं का चयन किया गया। इनका चयन पेंटिंग, मूर्तिकला, हस्तकला, कबाड़ से जुगाड़ अंतर्गत सजावटी वस्तु, नवाचारी गतिविधि, बेहतरीन चेतना सत्र, एमडीएम संचालन और खेल-खेल में शिक्षण विधि आदि के आधार पर किया गया। इन चयनित छात्र/छात्राओं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मानित करने के लिए 20 मई को जिला शिक्षा सभागार कैमूर में “ToB बालमन पत्रिका” के संपादक शिक्षक धीरज कुमार के द्वारा “विद्यार्थी-शिक्षक सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सुमन शर्मा, एसएसए डीपीओ अक्षय कुमार पाण्डेय, स्थापना डीपीओ अमरेंद्र कुमार पाण्डेय, एमडीएम सह माध्यमिक शिक्षा डीपीओ मुरारी प्रसाद गुप्ता, शिक्षक अरुण कुमार सिंह और राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार विजेता हरिदास शर्मा की उपस्थिति में मंच संचालन शिक्षक कमलेश कुमार के द्वारा किया गया। बालमन के प्रधान संपादक धीरज कुमार के द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी अतिथियों का स्वागत बुके देकर, माला पहनाकर और अंग वस्त्र के माध्यम से की गई। उपस्थित सभी अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

उत्कृष्ठ योगदान के लिए चयनित छात्रा राधिका कुमारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरैया, भगवानपुर, हनी तिवारी, उत्क्रमित मध्य विधालय नरहन, रामगढ़, अर्चना यादव एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरदासपुर कुदरा को राइजिंग स्टार अवार्ड, प्रशस्ति पत्र एवं कलर सेट दिया गया। साथ ही उत्कृष्ठ चयनित शिक्षक राजीव कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय अर्रा, मोहनियां, ब्रजेश कुमार, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय हरदासपुर कुदरा एवं शिक्षिका आफ्शा बेगम, उर्दू प्राथमिक विद्यालय करवन्दिया चांद को ToB स्टार टीचर ऑफ द मंथ अवार्ड, प्रशस्ति पत्र, डायरी एवं कलम से सम्मानित किया गया।

- Advertisement -

टीचर्स ऑफ बिहार के फाउंडर पटना जिले के शिक्षक शिव कुमार ने बताया कि बालमन पत्रिका की शुरुआत कैमूर से हो चुकी है अब बिहार के अन्य जिलों में भी इसकी शुरुआत जल्दी ही की जाएगी। उन्होंने कहा सम्मानित होने वाले सभी छात्र/छात्राएं एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं को टीम टीचर्स ऑफ बिहार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। उक्त जानकारी टीचर्स ऑफ बिहार के प्रदेश प्रवक्ता रंजेश कुमार ने दी। बक्सर से इस समाचार की सूचना डॉ मनीष कुमार शशि ने साझा की .

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें