बिहारमधेपुराशिक्षा

टीएलएम के माध्यम से बच्चों को गिनती सिखा रही हैं शिक्षिका पूजा कुमारी

प्राथमिक विद्यालय प्रखंड उपनिवेश मुरलीगंज, मधेपुरा में रोचक शिक्षण पद्धति का प्रयोग

मधेपुरा। जिले के मुरलीगंज प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय उपनिवेश में शिक्षिका पूजा कुमारी द्वारा कक्षा 1 और 2 के बच्चों को गिनती सिखाने के लिए अभिनव तरीके अपनाए जा रहे हैं। पारंपरिक पद्धति से हटकर उन्होंने टीएलएम (Teaching Learning Material) का प्रयोग शुरू किया है, जिससे बच्चे खेल-खेल में गिनती सीख रहे हैं।

खेल के माध्यम से शिक्षा

पूजा कुमारी रंग-बिरंगे कार्ड, गिनती की छड़ियाँ, चित्रों वाले फ्लैशकार्ड और घर में उपयोग होने वाली सामान्य वस्तुओं जैसे बटन, सीप, पत्ते आदि का प्रयोग कर बच्चों को संख्याओं की पहचान, जोड़ और घटाव सिखा रही हैं। बच्चे इन सामग्रियों को छूते, गिनते और उनके साथ खेलते हुए सीखते हैं, जिससे उन्हें गिनती को समझने में अधिक रुचि और सरलता महसूस होती है।

शिक्षा को बनाया रुचिकर और प्रभावी

इस प्रयोग ने बच्चों में गणित के प्रति डर को कम किया है और उनकी सीखने की गति में वृद्धि की है। पूजा कुमारी का मानना है कि प्राथमिक स्तर पर सीखने की प्रक्रिया को रोचक और व्यावहारिक बनाना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, “अगर बच्चों को सीखने में मजा आए, तो वे खुद ही आगे बढ़ते हैं।”

उत्साहवर्धक परिणाम

विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकों और अभिभावकों ने इस पद्धति की सराहना की है। बच्चों की बढ़ती समझ और भागीदारी इस प्रयास की सफलता को दर्शाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *