जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित, प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 अक्टूबर तक
बक्सर : कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन बक्सर की ओर से वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023-24 के अंतर्गत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता की तिथि निर्धारित की गई।
जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में जिला आयोजन समिति की बैठक आहूत की गई। इस वर्ष जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 18 विधाओं में तीन आयु वर्ग U 14,17,19 मे होगी प्रतियोगिता में जिला के सभी सरकारी विद्यालय मान्यता प्राप्त मध्य /माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक सीबीएसई /आईसीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय नवोदय विद्यालय एवं केंद्रीय विद्यालय को छोड़कर तथा बिहार इंटरमीडिएट शिक्षा परिषद से 10+2 के लिए मान्यता प्राप्त महाविद्यालय के नियमित छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे.
इस प्रतियोगिता का आयोजन 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी को उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षक के कार्यालय में 16.10.2023 तक अनिवार्य रूप से निबंध करना होगा इस आशय की जानकारी नोडल पदाधिकारी उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बक्सर के द्वारा दी गई।