डुमरांवबक्सरबिहार

जिला स्तरीय कला उत्सव में छात्र-छात्राओं ने किया एक से बढ़कर एक प्रस्तुति, खेल खिलौना में नेहा अव्वल 

डुमरांव. आप कलाकार देश के होनहार हैं, आप पर कला का भविष्य निर्भर है. आप अपनी मेहनत लगन से इस कला को हमेशा आगे बढ़ाते रहे. उक्त बातें जिला स्तरीय कला उत्सव 2024 पर मुख्य अतिथि अनुराग कुमार मिश्र के रूप में ने कहीं. जिला स्तरीय कला उत्सव की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. जिसमें प्रत्येक विद्यालय से चयनित विद्यार्थी थे, इस कार्यक्रम में शामिल हुए वर्ग 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही. सभी विद्यार्थियों ने अपनी कला से निर्णायक मंडल को काफी प्रभावित किया. निर्णायक मंडल ने बालक-बालिका वर्ग में अलग-अलग चयन करते हुए प्रथम, द्वितीय और तृतीय का चयन किया. निर्णायक मंडल के सदस्यों ने बताया कि जिला में मेधावी कलाकारों की संख्या अच्छी हो रही है. कार्यक्रम में मंच संचालक की भूमिका डॉ मनीष कुमार शशि ने निभाई.

निर्णायक मंडल के रूप में रवि रंजन चौबे, जगदंबा सिंह, सीमा पटेल, विजयलक्ष्मी, अभिषेक, अर्चना, अनीता यादव, मोनिका, सुनीता, महिमा, मनीष आदि रहे. विजेता में मूर्ति कला में रजनीश कुमार सिंह, छोटू कुमार शर्मा, गोपी कुमार सर्वश्रेष्ठ है, मूर्ति कला लड़कियों में हरी प्रिया, पल्लवी राज, निक्की कुमार सर्वश्रेष्ठ रहे, खेल खिलौने में नेहा कुमारी, रानी कुमारी, अदिति कुमारी सर्वश्रेष्ठ है. स्थानीय शिल्प में रिद्धिमा सिंह, सपना कुमारी स्थानीय शिल्प में आयुष कुमार जायसवाल पर्यावरण गतिविधि में सुमन कुमारी, आकृति कुमारी, दिव्या चौधरी लड़कियों में सर्वश्रेष्ठ रहें. पर्यावरण लड़कों में आशुतोष कुमार, प्रिंस कुमार गुप्ता, कुंदन वर्मा सर्वश्रेष्ठ रहे. 100 विद्यालय से विद्यार्थी कलाकार आए थे.

समूह लोक नृत्य, शास्त्रीय गायन और नृत्य, समूह लोक नृत्य, समूह गायन, कहानी लेखन, कविता लेखन, चित्रकारी, वक्तृता, मूर्ति कला, छायाचित्र, लघु नाटक, एकल नाटक, शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वाद्य यंत्र, बांसुरी, हारमोनियम सुगम, समूह/ एकल गायन आदि. चित्रकला में शिखा, सृष्टि, रिद्धिमा,आकृति, प्रिंस, सुमन, प्रियांशु, सपना, सोनी ,दिव्या, शिवकेश, रूबी, सलोनी, लवली, प्रिया, देवयानी, आशुतोष, रेशम, रोशन, शिखा, मानचित्र, अर्जित आरती, कुंदन, अंशु इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *