जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पहुंचे अपर मुख्य सचिव, नवनियुक्त अध्यापकों से हुए रूबरू
कहां गांव में रहना है, गांव में लोग बहुत उम्मीद के साथ आपका इंतजार कर रहें है
डुमरांव. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गुरूवार की देर शात शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक पहुंचे. उन्होने चल रहें 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें बीपीएससी से नवनियुक्त अध्यापकों को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होने उपस्थित नवनियुक्त अध्यापकों से संस्थान में प्रशिक्षण के दरम्यान रहने खाने-पीने की व्यवस्था के बारें में जानकारी प्राप्त किया.
उन्होने कहां कि पांच साल में शिक्षा लेने और देने का महौल में बदल जाएगा. उन्होने अध्यापकों से स्कूल के नजदीक रहने की बात कहीं. कहां स्कूल से 15 किलोमीटर की दूरी तक रहने की व्यवस्था कर लें. जब तक सरकार व्यवस्था नहीं करती अपना व्यवस्था स्कूल के नजदीक अवश्य कर लें. नही तो फिर कोई नहीं सूनेगा कि बहुत दूर से आ रहे है, इस लिए विलंब हो गया.
समय से स्कूल आवागमन की आदत बना लें. ताकि परेशानी से बच सकें. गांव में रहना है, गांव में लोग बहुत उम्मीद के साथ इंतजार कर रहीं है. आपसे स्कूल में नामांकित बच्चों के अभिभावकों को बहुत आशा है. ऐसा जमाना आ गया था कि स्कूल में अध्यापकों को आवागमन का कोई निर्धारित समय नहीं होता था. अपर सचिव ने नवनियुक्त अध्यापकों से टेक्नालाजी आधारित शिक्षा पर जोर देने की बात कहीं.
उन्होने कहां कि एक विद्यालय में दो-तीन अध्यापकों की नियुक्ति हुई. एक कमरें में रह सकते है. उन्होने स्पष्ट रूप से कहां कि गांव में रहना है, आदत डाल ले. आपकी खबर रखेगें कि आप 15 किलोमीटर तक रह रहें या नहीं. उन्होने अंत में कहां कि आपकों गांव में इज्जत मिलेगी, मेहनत से बच्चों को पढाए. डायट प्राचार्य को 90 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित करनें को निर्देशित किया.
अपर मुख्य सचिव अचानक तीन वर्ग कक्ष में जाकर जायजा लिया. व्यवस्था पर संतोष जरूर जताया, लेकिन शौचालय और साफ-सफाई नाराजगी जतायी. उन्होने मिशन दक्ष पर जोर देते हुए कहां कि महीने में या फिर 15 दिनों पर कम से कम एक बार अवश्य कराएं.
नवनियुक्त अध्यापकों से कहां कि आठवें से उपर के छात्रों के पास कम समय है. उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. उपस्थित अध्यापकों से कम्यूटर की जानकारी किसको किसको है. इस पर कुछ लोगों ने कहां कि पहले से जानते है.
मौके पर डीएम अंशुल अग्रवाल, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्राचार्य विवेक मौर्य, डीईओ अनिल कुमार द्विवेदी, डीपीओ शारिक अशरफ, एसडीओ कुमार पंकज, डीएसपी अफाक अख्तर के अलावे डायट के व्याख्यता व कर्मी उपस्थित रहें.