आराबिहार

जिला फुटबॉल संघ भोजपुर के तत्वाधान में आयोजित हुआ सम्मान समारोह सह जर्सी लॉन्चिंग

आरा : जिला फुटबॉल संघ भोजपुर के तत्वाधान में आयोजित सम्मान समारोह सह जर्सी लॉन्चिंग मारुति नगर आरा पुष्पेंद्र सिंह जमीरा कोठी के आवास किया गया. यह सम्मान समारोह प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी खेल एवं खिलाड़ी प्रेमी सह मुख्य प्रबंध निर्देशक भारत प्लस एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड बखोरापुर अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया. इस सम्मान समारोह सह जर्सी लॉन्चिंग कार्यक्रम का संचालन जिला फुटबॉल संघ भोजपुर के सचिव रविंद्र कुमार और अध्यक्षता लीला सिंह समाजसेवी ने किया.

कार्यक्रम की शुरुआत अजय कुमार सिंह उद्योगपति एवं समाजसेवी का स्वागत जिला फुटबॉल संघ भोजपुर के कार्यकारिणी सदस्य इंद्रदीप नारायण सिन्हा ने पुष्प का माला पहनाकर किया. उसके बाद जिला फुटबॉल संघ भोजपुर के संरक्षक अशोक मानव ने पुष्प का गुलदस्ता देकर किया. उसके बाद लीला सिंह समाजसेवी एवं कार्यालय सचिव डॉ रंजन सिंह ने अजय सिंह को संयुक्त रूप से जिला फुटबॉल संघ भोजपुर का मोमेंटो भेट किया.

उसके बाद जिला फुटबाल संघ भोजपुर के जितने भी कार्यकारिणी सदस्य सक्रिय कार्यकर्ता और खिलाड़ी सबने बारी-बारी से अजय कुमार सिंह समाजसेवी को माला पहनाकर स्वागत किया. उसके बाद जिला फुटबॉल संघ भोजपुर के संरक्षक अशोक मानव ने उनके स्वागत में स्वागत भाषण दिया. उसके बाद जर्सी लॉन्चिंग का कार्यक्रम सब ने मिलकर किया.

उपस्थित लोगों में जिला फुटबॉल संघ भोजपुर के कार्यालय सचिव डॉ रंजन कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह उर्फ दुदून,  मो अशफाक, धर्मेश उपाध्याय, सुजीत कुमार सिंह, जिला फुटबाल संघ भोजपुर के संरक्षक अशोक मानव, उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह और डॉ अनिल सिंह उपस्थित थे. उपस्थित लोगों में सह सचिव जिला फुटबॉल संघ भोजपुर धनजी कुमार और वीर बहादुर यादव, मुकेश कुमार मिश्रा, बुटन यादव, शशि भूषण सिंह, सूर्य देव सिंह, बसंत सिंह, रामकुमार सिंह, पप्पू सिंह, रमेश सिंह उर्फ लड़ाई, पवन जी उर्फ बाधारी, दीपक कुमार, नंद गोपाल सिंह उपस्थित थे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *