जिला पदाधिकारी ने दिया जैविक खेती अपनाने का संदेश, आत्मा द्वारा दो दिवसीय किसान मेला का शुभारम्भ

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा), बक्सर के द्वारा बाजार समिति के प्रांगण में दो दिवसीय किसान मेला का शुभारंभ जिला पदाधिकारी बक्सर श्री अंशुल अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आत्मा द्वारा आयोजित किसान मेला किसानों के लिए बेहतर मंच है। मौके पर आत्मा द्वारा जैविक खेती से संबंधित सेल्फी प्वाईंट बनाया गया था। जिस पर जिला पदाधिकारी ने सेल्फी लेकर जिले के किसानों को संदेश दिया कि जैविक खेती कर अपने स्वास्थ की रक्षा के साथ-साथ पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सकता है।

किसान मेला में प्रगतिशील किसानों के द्वारा फल-फूल-सब्जी प्रदर्शनी में एक से बढ़कर एक उत्पाद लाया गया था। जिसके निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने कहा कि यहाॅं के किसान अपने उत्कृष्ट उत्पाद के आधार पर बक्सर का नाम राज्य स्तर तक पहुॅंचा सकते है। जो हम सभी के लिए गौरव की बात है।जिला पदाधिकारी ने पराली प्रबंधन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पराली अवशेष नहीं विशेष है। किसान इसे जलाने के जगह पर इस्तेमाल करें।

स्टाॅल में मदन वाटिका नर्सरी, मनोज मधु उत्पादन केन्द्र, जागृति मशरुम एफपीओ, डुमराॅंव एफपीओ, दियरांचल एफपीओ इत्यादि के साथ-साथ कृषि व कृषि से सम्बद्ध विभाग यथा केवीके, मत्स्य, सहकारिता, उद्यान इत्यादि द्वारा आकर्षक स्टाॅल लगाया गया था।

जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर ने कृषि विभाग व आत्मा द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मौके पर पराली प्रबंधन हेतु स्ट्रा बेलर के माध्यम से जीवंत प्रदर्शन कर इसके महत्वों से अवगत कराया गया। आत्मा,बक्सर द्वारा किसान वैज्ञानिक संवाद भी आयोजित किया। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र के विशेषज्ञ हरिगोविंद ने रबी मौसम में उगाई जाने वाली फसलों के प्रबंधन पर प्रकाश डाला साथ ही किसानों के प्रश्नों के उतर भी दिये गये।

- Advertisement -

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर, जिला पशुपालन पदाधिकारी बक्सर, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र बक्सर, उप परियोजना निदेशक, सहायक निदेशक,भूमि संरक्षण, सहायक निदेशक, जिला स्तरीय आत्मा कर्मी, बीएओ, कृषि समन्वयक, बीटीएम, एटीएम, किसान सलाहकार के साथ अनेक प्रगतिशील कृषक उपस्थित थे।

मेला के दूसरे दिन के कार्यक्रम में फल-फूल-सब्जी प्रदर्शनी में शामिल कृषकों के बीच पुरस्कार वितरण, देशी प्रशिक्षण व आरपीएल प्रशिक्षण में उतीर्ण प्रशिक्षणार्थियों का प्रमाण-पत्र वितरण, परिभ्रमण कार्यक्रम सहित किसान वैज्ञानिक संवाद इत्यादि आयोजित किया जायेगा।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें