जिला पदाधिकारी ने किया राजपुर के प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : जिला पदाधिकारी के द्वारा राजपुर के प्रखण्ड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया गया। अंचलाधिकारी से दाखिल खारिज से संबंधित अद्यतन स्थिति की पृच्छा की गई। दाखिल खारिज के लंबित आवेदनों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एव निदेशित किया गया कि लोक शिकायत निवारण से संबंधित अतिक्रमण के मामलें को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि निर्गत एवं आगत पत्रों का नियमित रूप से निरीक्षण कर सभी कॉलम में प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करेंगे तथा आवश्यक पत्रों के अनुपालन का भी समीक्षा करेंगे।

आँगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। योजनाओं से संबंधित जानकारी को बेवसाइट पर अपलोड करने हेतु बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निदेश दिया गया। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मात्र 75% आंगनबाड़ी केंद्र का डाटा अपलोड किया जा रहा है। इस संबंध में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को स्पष्टीकरण देते हुए शत-प्रतिशत डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया गया।

बारूपुर पंचायत के भरखरा ग्राम में मनरेगा के तहत हो रहे पोखरा के सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया गया। इस संबंध में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को कहा गया कि जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत पोखरा के सौंन्दर्यीकरण हेतु घाट का निर्माण, सोलर लाईट एवं आस पास पेड़ पौधे लगवाना सुनिश्चित करेंगे।

- Advertisement -

कैथरकलां में सरकारी पोखरा की खुदाई कार्य का भी निरीक्षण किया गया। जो अमृत सरोवर के तहत कार्य कराया जा रहा है। इस पोखर पर आमजन को आवागमन को सुगम बनाने हेतु पेवर ब्लॉक एवं पेड़ पौधे लगाने का निर्देश दिया गया।

इटाढ़ी प्रखंड के खतिबा, अतरौना एवं बिझौरा पंचायत का निरीक्षण किया गया और विभिन्न योजनाओं के कार्यान्वनय के संभावना हेतु एक विस्तृत कार्य योजना बनाने के लिए उप विकास आयुक्त बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें