जिला पदाधिकारी के द्वारा कवलदह पोखर अवस्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित
बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा कवलदह पोखर अवस्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही वहा उपस्थित पदाधिकारियों एवं आम जनों के द्वारा राष्ट्रपिता को माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया गया। सभाकक्ष में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी के बताये गये मार्ग यथा-सत्य, अहिंसा, न्याय एवं स्वच्छता की राह पर चलने हेतु जिलावासियों को संदेश एवं शुभकामनाएं दी।
साथ ही उनके आदर्शों का अनुपालन कर समाज में समरसता एवं भाई चारा को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया जिससे समाज, राज्य एवं अंतिम रूप से राष्ट्र का विकास हो सके। हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आस पास साफ सफाई एवं स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।
बक्सर जिला में दिनांक 15 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा नाम का विशेष अभियान का संचालन किया गया है। इस वर्ष इस अभियान का विषय “कचरा मुक्त भारत” है। इस अभियान अंतर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के विभिन्न घटकों पर गांव एवं सार्वजनिक स्थलों पर जन जागरूकता कार्यक्रम एवं साफ सफाई अभियान स्वच्छता कर्मियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन, दीवाल चित्रण, स्वच्छता चौपाल इत्यादि गतिविधियां किया गया।
इस अभियान के दौरान पंचायत स्तर पर विभिन्न मुद्दों पर जन जागरूकता एवं सफाई अभियान चलाया गया। जैसे जल स्रोतों की सफाई, पौधारोपण अभियान, पर्यटन ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों पर सफाई अभियान, स्वच्छता कर्मी के लिए हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन, ठोस कचरा प्रबंधन के संबंध में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के क्रियान्वयन के संबंध में जन जागरूकता जैसे सूखा गीला कचरा का पृथक्करण, जैविक कचरे का कंपोस्ट तैयार करना एवं अजैविक कचरे की छटाई पर जानकारी दिया गया।
साथ ही प्लास्टिक कचरा का प्रयोग पर रोकथाम करना एवं प्रबंधन पर भी लोगों को जानकारी दिया गया, तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत सोकपीट, लिचपिट पर जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत में योजना का क्रियान्वयन निरंतर हो सके इस संबंध में उपयोगिता शुल्क देने पर भी जोर दिया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक प्रखंड से चयनित अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मियों को समान्नित किया गया। जिसके नाम इस प्रकार से हैं:- बक्सर प्रखंड अंतर्गत चुरामनपुर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक सुमन कुमारी, जगदीशपुर पंचायत के स्वच्छता कर्मी मो० सलीम, इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत बड़का गांव के स्वच्छता पर्यवेक्षक सोनू कुमार चौधरी एवं स्वच्छता कर्मी सुनील चौधरी, चौसा प्रखंड अंतर्गत जलीलपुर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक कृष्णकांत राम एवं बनारपुर पंचायत के स्वच्छता कर में सत्यनारायण सिंह,
राजपुर प्रखंड अंतर्गत अकबरपुर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक विजय कुमार एवं राजपुर पंचायत के स्वच्छता कर्मी बलिराम, डुमराव प्रखंड अंतर्गत लखनडीहरा पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक दीपक ज्योति एवं चिलहरी पंचायत के स्वच्छता कर्मी कुंती देवी, सिमरी प्रखंड अंतर्गत केशोपुर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक रामजी यादव एवं सिमरी पंचायत के स्वच्छता कर्मी संजय राम, ब्रह्मपुर प्रखंड अंतर्गत उतरी नैनीजोर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक कंचन कुमारी एवं निमेज पंचायत के स्वच्छता कर्मी राम वचन यादव,
चक्की प्रखंड अंतर्गत अरक पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक सरोज शर्मा एवं अरक पंचायत के स्वच्छता कर्मी शिवजी चौधरी, नावानगर प्रखंड अंतर्गत आथर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार सिंह एवं आथर पंचायत के स्वच्छता कर्मी मुन्ना पासी, चौगाई प्रखंड अंतर्गत चौगाई पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक संतोष कुमार एवं चौगाई पंचायत के स्वच्छता कर्मी बाल कुमार डोम एवं केसठ प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक अयोध्या पासवान एवं केसठ पंचायत के स्वच्छता कर्मी मुकतर मुसहर हैं।
जिला पदाधिकारी के द्वारा आज बक्सर प्रखंड अंतर्गत कमरपुर पंचायत में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का भी शुभारंभ किया गया। साथ ही बक्सर जिला में 10 अन्य अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का संचालन आज प्रारंभ किया गया।