जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड निर्माण की गई समीक्षा
बक्सर। जिला पदाधिकारी बक्सर, श्री अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।
जिला पदाधिकारी द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण में कम प्रगति रहने पर असंतोष व्यक्त किया गया। निर्देशित किया गया कि श्री अलामा मुख्तार, वरीय उप समाहर्ता बक्सर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत एवं
जिला प्रबंधक वसुधा केन्द्र आपसी समन्वय स्थापित करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु एक कार्य योजना बनाना सुनिश्चित करेंगे। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा पुनः 08 जुलाई 2024 को आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा की जायेगी।
बक्सर जिला में कुल 1187600 आयुष्मान कार्ड बनाया जाना था। जिसके आलोक में अभी तक कुल 518241 आयुष्मान कार्ड बना दिया गया है। जिलें के महत्वपूर्ण बैठक में आयुष्मान भारत के आई0टी0 मैनेजर को अनुपस्थित रहने के कारण शो-कॉज करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया।
बक्सर जिला के बड़े अस्पतालों को अधिक से अधिक नियमानुसार आयुष्मान से सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया। ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जा सकें। जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बक्सर को जन वितरण प्रणाली दुकानों को चिन्हित करते हुए आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देश दिया गया।
बैठक में वरीय उप समाहर्ता बक्सर, चिकित्सा पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी बक्सर, जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।