जिला गंगा समिति के तहत सिमरी प्रखंड के मानिकपुर गंगा ग्राम में युवा युवतियों के द्वारा किया गया पौधारोपण
बक्सर : स्वच्छता ही सेवा के तहत महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर जिला गंगा समिति के तहत सिमरी प्रखंड के मानिकपुर गंगा ग्राम में युवा युवतियों के द्वारा पौधारोपण किया गया. युवा युवतियों ने मानिकपुर +2 विद्यालय में पौधारोपण किया साथ ही विद्यालय को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु संकल्प लिया.
युवा युवतियों में बताया कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम से सीख लेकर हम सभी अपने घर, अपने विद्यालय, सामुदायिक स्थल व अन्य जगहों को स्वच्छ रखना चाहिए, महात्मा गांधी जी के जन्म जयंती पर हमें भारत को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु सामुहिक प्रयास करना होगा. महात्मा गांधी जी का स्वप्न देश को स्वच्छ व सुंदर बनाने का था। कार्यक्रम का नेतृत्व सोनू दिवेदी ने किया,इस अवसर पर कई युवा युवती मौजूद रहे.