
बक्सर। कायस्थ परिवार के जिला कार्यालय में कायस्थ परिवार के संयोजक सह कार्यक्रम प्रभारी सुमन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बक्सर के लाल आचार्य शिवपूजन सहाय की 131वां जयंती पर कार्यक्रम आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता कायस्थ परिवार के संगरक्षक ई. रवि भूषण श्रीवास्तव व संचालन पी के श्रीवास्तव ने की।
मुख्य अतिथि ग्रामीण बैंक के मैनेजर जे पी श्रीवास्तव, रिटायर्ड प्रधानाध्यापक रतनाकर सिन्हा, सुनिल लाल उपस्थित रहे। जयंती कार्यक्रम में सबसे पहले सामूहिक द्वीप प्रज्वलित कर उनके तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया उसके पश्चात मुख्य अतिथि के साथ साथ अन्य वक्ताओं के द्वारा सहाय जी के जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
उनके द्वारा लिखी गयी रचनाओं का विस्तृत रूप से उजागर किया गया और नगर भवन का नामकरण आचार्य शिवपूजन सहाय सभागार करने की सामूहिक रूप से मांग की गयी। कार्यक्रम के अन्त में बच्चों के द्वारा आचार्य शिवपूजन सहाय की जयंती पर गीत संगीत के माध्यम से सुशोभित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंदन श्रीवास्तव, विनय लाल, राजेश सिन्हा सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रकाश सिन्हा, सौरभ लाल वैदेही श्रीवास्तव सत्यम श्रीवास्तव, जयप्रकाश सिन्हा सुशील श्रीवास्तव,राकेश यादव, बम भोला सिंह,अमृता देवी कंचन चौबे, महेन्द्र सिंह, जयन्त राम आकाश श्रीवास्तव के अलावे सैकड़ों कायस्थ परिवार के सदस्य व समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे!
