
बक्सर। नितिन नवीन, मंत्री, नगर विकास एवं आवास विभाग तथा विधि विभाग, बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री, जिला बक्सर की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति तथा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु निर्माण योजना अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई, जिसमें सभी सदस्य विधानसभा, सदस्य विधान परिषद, अध्यक्ष जिला परिषद, बक्सर, सभी मुख्य पार्षद नगर निकाय एवं जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्यों के द्वारा भाग लिया गया।
सर्वप्रथम प्रभारी मंत्री, जिला बक्सर के द्वारा पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गई। तदोपरांत सभी विभागों के कार्य प्रगति का विस्तार से समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। प्रभारी मंत्री, जिला बक्सर के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभुको को लाभ प्रदान किया गया।
सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत रोजगार सृजन एवं जीविकोपार्जन हेतु जीविका दीदियों को लाभ प्रदान किया गया। लाभुकों का विवरण निम्वत है-
- दीदी का नाम – हैवंती देवी, पंचायत-छोटका नुआव
विशेष निवेश निधि के तहत 10,000 रुपए,
जीविकोपार्जन निवेश निधि (श्रृंगार दुकान के लिए )- 20,000 रुपए, जीविकोपार्जन अंतराल राशि के तहत 7,000 रुपए। - दीदी का नाम -रीता देवी, पंचायत -छोटका नुआव, विशेष निवेश निधि के तहत 10,000 रुपए,
जीविकोपार्जन निवेश निधि (किराना दुकान के लिए )- 20,000 रुपए, जीविकोपार्जन अंतराल राशि के तहत 7,000 रुपए। - दीदी का नाम -सीता देवी, पंचायत -नादव, निवेश निधि के तहत 10,000 रुपए,
जीविकोपार्जन निवेश निधि (सब्जी की खेती के लिए )- 20,000 रुपए, जीविकोपार्जन अंतराल राशि के तहत 7,000 रुपए। - दीदी का नाम -तेतरी देवी, पंचायत – नादव, जीविकोपार्जन निवेश निधि (नाश्ता दुकान के लिए )- 20,000 रुपए, जीविकोपार्जन अंतराल राशि के तहत 7,000 रुपए।
- दीदी का नाम – बबीता देवी, पंचायत -कमरपुर, जीविकोपार्जन निवेश निधि (पशुपालन, खेती के लिए )- 20,000 रुपए, जीविकोपार्जन अंतराल राशि के तहत 7,000 रुपए।
मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत दिव्यांगजनों को ट्राई साइकल वितरण किया गया। लाभुकों का विवरण निम्वत है-
- चंदन कुमार सिंह, पिता-रामबचन सिंह, पंचायत-पवनी, प्रखंड-चौसा
- छोटन राम, पिता- गणेश राम,पंचायत -जमौली
- दरोगा पासवान, पिता- बूबु पासवान, पंचायत-पलिया डीहरी
लाभुक गीलू वर्मा, पिता पप्पू कुमार वर्मा, इटाढी एवं मिसिर भगत, पिता-विराज भगत, पंचायत-उमरपुर, प्रखंड-बक्सर को व्हील चेयर वितरित किया गया।
साथ ही लाभुक श्री गोरख पासवान, चंदेश्वर पाल, जगदीश यादव, राधेश्याम सिंह, कलावती देवी एवं जानकी देवी को चश्मा वितरण किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास पूर्ण कर चुके लाभुको को प्रतीकात्मक चाभी दिया गया। लाभुकों का विवरण निम्वत है-
- माया देवी, पति जितेंद्र शर्मा
- जनार्दन ठाकुर परमेश्वर ठाकुर
- पूनम देवी, पति मैनेजर पासवान
- तारामणि देवी, पति प्रभु चौहान
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। लाभुकों का विवरण निम्वत है-
- संध्या देवी, पति- रविन्द्र दुबे, पंचायत-छोटका नुआंव
- चानमुनि देवी, पति श्री ब्रह्मदेव माला
- पूनम देवी, पति-रामचंद्र यादव, पंचायत-रहसिचक,
- खातून, पति इमरान अली
- नजमा खातून, पति अनवर अंसारी
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभुकों को आयुष्मान कार्ड दिया गया। लाभुकों का विवरण निम्वत है-
- ब्रह्मेश्वर नाथ सिंह, पंचायत- कमरपुर, प्रखंड-बक्सर
- शूकर माली, पंचायत-ब्रह्मपुर, प्रखंड-ब्रह्मपुर
- जय प्रसाद राय, पंचायत-डुमरी, प्रखंड-सिमरी
- सुरेश कुमार यादव, वार्ड 03, नगर परिषद बक्सर
- बबन ठाकुर, वार्ड 22, नगर परिषद डुमरांव
- विधा सागर, पंचायत- कठघरवा, प्रखंड-चौसा
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम औपचारिकरण योजना के लाभुको को डमी चेक दिया गया। लाभुक एवं अनुदान की राशि का विवरण निम्वत है-
- श्री रवि केशरी को 40 लाख रुपए,
- श्री रवि कुमार जायसवाल को 10 लाख रुपए
- श्री अंजनी कांत पाण्डेय को 10 लाख रुपए
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत लाभुक शबनम आरा को 10 लाख 05 हजार रुपए एवं बिंदा कुमारी को 10 लाख रुपए अनुदान का डमी चेक दिया गया।
