जल ही जीवन है, जल बचाना प्रत्येक इंसान की जिम्मेवारी और जवाबदेही है : रमीना कुमारी
-राजकीय मध्य विद्यालय घेउरा में समर कैंप के छठे दिन शनिवार को पानी बचाएं पर हुई चर्चा
औरंगाबाद। राजकीय मध्य विद्यालय घेउरा में समर कैंप के छठे दिन शनिवार को पानी बचाएं पर चर्चा हुई। चेतना सत्र के नामित शिक्षिका रमीना कुमारी ने छात्राओं को संबोधन करते हुए कहां कि जल ही जीवन है, जल बचाना प्रत्येक इंसान की जिम्मेवारी और जवाबदेही है। हर परिवार को जल के दुरुपयोग को रोकना चाहिए।
सरकारी स्तर पर जल संरक्षण का प्रचार प्रसार हो रहा है। रसोई में सब्ज़ियों व दाल चावल इत्यादि को धोने के बाद वाला बचा पानी बगिया में इस्तेमाल करें। बरामदों, वाहनों इत्यादि की धुलाई की जगह पौंछा कर काम चलाएं। टपकता नल फ़ौरन ठीक कराएँ।
बहता जल बाल्टी में स्टोर कर लें। बारिश के पानी का संग्रहण हो। इसके अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाना चाहिए। इसके साथ हम अपने दैनिक जीवन में पानी का दुरूपयोग ना करें। पानी को सुरक्षित रखने की दिशा में उपाय करें। पानी सभी के लिए आवश्यक है, तो इसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी हम सभी की है।
जल संरक्षण के लिए स्थानीय स्तर पर प्रयासों को बढ़ावा देना चाहिए। वर्षा का जल संरक्षण करने के लिए घरों में टैंक बनाए जाएं। गर्मी के मौसम में घर के कपडे धुलने का पानी, घर की साफ सफाई का पानी पौधों के लिए किया जा सकता है।
घरों में पहुंचने वाले पानी के लिए बनी पाइपलाइन और नल से बहते पानी को रोकें। समय-समय पर इसकी जांच करते रहे। खेतों में बूंद बूंद सिंचाई प्रणाली का उपयोग करें। क्लास रूम में पानी बचाएं पर गतिविधि के माध्यम से बच्चों को जागरूक किया गया।
मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में आरती कुमारी, खुशबु कुमारी, लवली कुमारी, संतोष कुमार, प्रेम शीला कुमारी, अश्विनी पाल, गोपाल राम, रूही परवीन सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रहीं।