जल जीवन हरियाली अभियान की प्रगति को लेकर जिला पदाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
बक्सर : जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली के प्रगति की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई. जल जीवन हरियाली अभियान की समीक्षा कर विभागों को योजनाएँ पूर्ण करने का जिला पदाधिकारी महोदय ने दिए निम्न निदेश…
जिला पदाधिकारी के द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई. विभिन्न विभागों यथा ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत मनरेगा से क्रियान्वित सार्वजनिक तालाबों, पोखरों, आहरों एवं पईनों से जीर्णोंद्वार में तेजी लाने का निदेश दिया गया. साथ ही तालाबों की उड़ाही के साथ-साथ घाट की सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाय। सार्वजनिक चापाकलों के किनारे सोख्ता निर्माण में भी तेजी लाने का निदेश दिया गया.
जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमराँव को सार्वजनिक कुँओं के जीर्णोंद्वार हेतु निदेश दिया गया. साथ ही सार्वजनिक कुँओं के किनारे सोख्ता निर्माण हेतु निदेश दिया गया. भवनों में छत वर्षा जल संचयन के योजनाओं को पूर्ण करने हेतु भी कहा गया. कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग एवं वन प्रमण्डल पदाधिकारी को चैकडैम बनाने हेतु निदेश दिया गया-
बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, निदेशक डीआरडीए बक्सर, जिला पंचायती राज पदाधिकारी बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर/डुमराँव, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई बक्सर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा एवं जल जीवन हरियाली अभियान के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.