जगदीशपुर पचांयत अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का डीएम ने किया निरीक्षण
बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा बक्सर प्रखंड अंतर्गत जगदीशपुर पचांयत अंतर्गत अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई की स्थिति असंतोषजनक पाई गई। कुल 2786 घरों से 30 रूपये की दर से उपभोक्ता शुल्क प्राप्त किया जाना है।
इसी शुल्क से सुपरवाइजर एवं स्वच्छता कर्मियों का मानदेय भुगतान किया जाता है। पाया गया कि यूजर चार्ज की वसूली नगणय है। जो असंतोष जनक है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी, बक्सर को निर्देश दिया गया कि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई को सुचारू रूप से संचालित कराना सुनिश्चित करेंगे एवं उपभोक्ता शुल्क की वसूली में अपेक्षित प्रगति प्राप्त करेंगे।
प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई 15 जून 2024 से कार्यरत है। इस इकाई में अभी तक कुल 65 किलो एकल उपयोग प्लास्टिक एवं 08 किलो मिक्स प्लास्टिक का संग्रहण हुआ है।
यह इकाई बक्सर अनुमंडल अंतर्गत सभी पंचायतों के लिए है। प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से इसका अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे।