चौसा पॉवर प्लांट की रैयतों की समस्याओं से संबंधित समन्वय समिति की हुई बैठक, अगली बैठक 19 अक्टूबर

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

बक्सर : अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में पूर्व से निर्धारित तिथि को चौसा पॉवर प्लांट की रैयतों की समस्याओं से संबंधित समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में आहूत की गई.

जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा प्राधिकार न्यायालय में भेजे गये मामलों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया कि त्वरित निष्पादन हेतु टीम बनाकर अलग-अलग खेसरों का सत्यापन अंचलाधिकारी चौसा के द्वारा काफी तीव्रता से किया जा रहा है.

आरएनआर एवं सीएसआर मद से कराये जाने वाले कार्यों यथा महादेव घाट पर सामुदायिक भवन/मैरेज हॉल बनाने एवं हाई मास्ट लाइट लगाने हेतु एसजेवीएन को निदेश दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर को मॉडल विद्यालय एवं आदर्श खेल के मैदान हेतु भूमि का चयन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया.

चौसा अंचल के ग्राम चौसा, बहादुरपुर जहाँ पर चकबंदी खतियान एवं सर्वे खतियान के कारण भुगतान होने में बाधा उत्पन्न हो रही है, के संबंध में जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर को अगली बैठक से पूर्व समाधान करने का निदेश दिया गया है. कुछ मामलें जिनमें रैयत अनुसूचित जाति के श्रेणी के थे, जिनका पूर्व से पर्चा के मामलें में प्रगति नहीं हुई थी, के संबंध में अंचलाधिकारी चौसा को आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया.

- Advertisement -

प्रभावित गाँव में मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के बिन्दु पर कम्पनी को अगली बैठक में स्थिति स्पष्ट करने का निदेश दिया गया है. किसान प्रतिनिधि सर्वसहमति से किसी को समन्वय समिति में शामिल करने की अनुशंसा करेंगी, जिस पर जिला प्रशासन विचार करेगा. समन्वय समिति की अगली बैठक दिनांक 19 अक्टूबर 2023 को निर्धारित की गयी है.

बैठक में समन्वय समिति के सचिव, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, अंचलाधिकारी चौसा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चौसा, स्थानीय थानाध्यक्ष, एसजेवीएन के प्रतिनिधि एवं समन्वय समिति के सदस्य उपस्थित थे।

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें