डुमरांवबक्सरबिहारस्वास्थ्य

चिकित्सा दिवस पर डुमरांव में बीस चिकित्सकों का सम्मान, विधायक ने की सराहना

डुमरांव। चिकित्सा दिवस के अवसर पर डुमरांव में आयोजित भव्य समारोह में बीस चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम रोटरी आई हॉस्पिटल में आयोजित किया गया, जिसमें डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “समाज में सदैव रक्षा का दायित्व निभाने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करना गर्व की बात है। कम संसाधनों में भी अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक जनसेवा के कार्य में सदैव अग्रणी रहते हैं।”

इस सम्मान समारोह का आयोजन डुमरांव चैंबर ऑफ कॉमर्स व स्थानीय व्यवसायियों द्वारा किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रदीप कुमार जायसवाल ने की। उन्होंने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चिकित्सकों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उनकी सेवाओं की प्रशंसा की।

कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि ने किया, वहीं स्वागत भाषण शत्रुघ्न प्रसाद ने प्रस्तुत किया।

सम्मानित होने वाले प्रमुख चिकित्सकों में डॉ. गिरिश सिंह, डॉ. आनंद पांडे, डॉ. आर. बी. प्रसाद, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अजीत कुमार सिंह, डॉ. साकार सिंह, डॉ. अजय कुमार सहित कुल बीस चिकित्सक शामिल रहे।

इस अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यगण सक्रिय रूप से मौजूद रहे। आयोजन में सहयोग प्रदान करने वालों में संजय दयाल, श्याम जी गुप्ता, सुमित कुमार, अखिलेश कुमार, रमेश केसरी, विक्की केसरी, नंद जी सिंह, राजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार, अजीत कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, विनय कुमार, के. के. गुप्ता, विनय गुप्ता, विनोद वर्मा, रोहित जायसवाल, अंकित कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कार्यक्रम के अंत में चिकित्सकों को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित जनों ने कार्यक्रम की सराहना की और इसे चिकित्सा जगत के लिए प्रेरणास्पद बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *