चलो टोपी बनाएं, चित्र वाली कहानी आलू की गिनती गतिविधि में बच्चों का दिखा उत्साह
डुमरांव. बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को विकसित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा निपुण बिहार कार्यक्रम का संचालन प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा एक के नव नामांकित बच्चों के लिए ’चहक’ कार्यक्रम गतिविधियों को प्रतिदिन सभी विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को उर्दू प्राथमिक विद्यालय कोरानसराय में चलो टोपी बनाएं चित्र वाली कहानी आलू की गिनती गतिविधि नामित शिक्षक तबरेज आलम के द्वारा कराया गया.
चलो टोपी बनाएं गतिविधि पर प्रकाश डालते हुए एचएम इंद्रेश कुमार मिश्रा द्वारा बच्चों को बताया गया कि इस गतिविधि के माध्यम से स्थानीय परिवेश को जानने समझने में सहायक होगी. साथ ही बच्चों को एक साथ समूह में रहकर काम करने की क्षमता विकसित होगी. इस गतिविधि में शिक्षा सेवक रहमतुल्ला व छात्र-छात्राओं में कार्तिक कुमार, लवली, मधु, शिवानी, आयुषी, कृष, रितिक, रोशन, सलोनी, डिंपल, सितजल आदि शामिल रहंे.