चलंत लोक अदालत में कुल 354 मामलों का निष्पादन, जिले में 26 से 28 जून तक चलंत लोक अदालत का किया जा रहा है आयोजन
डुमरांव. प्रखंड स्थित सभागार में चलंत लोक अदालत में कुल 354 मामलों का निष्पादन किया गया. यह कार्यक्रम बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पटना के बैनर तले आयोजित हुआ. प्रखंड स्थित सभागार में डुमरांव, केसठ, नावानगर प्रखंड एवं अंचलों के सभी तरह के विवादों का निपटारा किया गया.
जिसमें पीठासीन अधिकारी (पूर्व न्यायाधीश) बलराम सिंह, न्याय. सदस्य रुखसाना बेगम, सा. कार्यकर्ता प्रभाकर मिश्रा, पैनल अधिवक्ता मनोज कुमार श्रीवास्तव, पीएलवी अनिशा भारती, संजीव कुमार, उपेन्द्र सिंह, दीप्ति पांडेय, रामेश्वर राय उपस्थित रहंे.
इस चलंत लोक अदालत में डुमरांव अंचल 10, केसठ अंचल 6, नावानगर के 08, नावानगर के हीं नीलाम पत्र वाद 09, डुमरांव अनुमंडल कार्यालय के 107 द.प्र.स. के कुल 321 मामलों का निष्पादन हुआ. चलंत लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम बक्सर जिले में दो दिनों से चल रहा है.
इस चलंत लोक अदालत में अपने क्षेत्र एवं अपनी-अपनी समस्याओं जैसे बिजली, पानी, बैंक ऋण, इंश्योरेंस आदि के मामले को सुलह के आधार पर निष्पादन हेतु आप चलंत लोक अदालत के समक्ष अपना आवेदन दे सकते हैं.
अवर न्यायाधीश सह सचिव देवेश कुमार ने इस कार्यक्रम के पहले दिन बक्सर में बताया कि देश की न्यायालयों में लाखों वादों का अंबार लगा हुआ है, जिसका निराकरण जल्द से जल्द हो. इसके लिए लोक अदालतों के आयोजन किया जाता है. इस कड़ी में बक्सर जिले में 26 जून से 28 जून 2024 तक चलंत लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है.