बक्सरबिहार

चलंत दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को बैट्री वाली ट्राई साईकिल उपलब्ध कराने हेतु शिविर आयोजन, 20 अक्टुबर को बुनियाद केन्द्र डुमराँव में शिविर

बक्सर : भारत सरकार की एडिप योजनान्तर्गत जिला बक्सर (बिहार) में वैसे दिव्यांगजनों जिनका हाथ कटा है उन्हे कृत्रिम हाथ, पैर कटा है उन्हे कृत्रिम पैर, जिन्हे कम सुनाई देता है उन्हे कान की मशीन एवं 80 प्रतिशत चलंत दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को बैट्री वाली ट्राई साईकिल उपलब्ध कराने हेतु शिविर आयोजन कर जाँच किया गया.

शेष प्रखण्डों में वैसे दिव्यांगजनों जिनका हाथ कटा है उन्हे कृत्रिम हाथ, पैर कटा है उन्हे कृत्रिम पैर, जिन्हे कम सुनाई देता है उन्हे कान की मशीन, कमजोर अंग अथवा पोलियो ग्रसित दिव्यांजनों हेतु कैलिपर एवं 80 प्रतिशत चलंत दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को बैट्री वाली ट्राई साईकिल उपलब्ध कराने हेतु शिविर आयोजन निम्न तालिका के अनुसार किया जाएगा.

दिव्यांगजनों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में शिविर में आवश्यक दस्तावेज यथा- 1. आधार कार्ड 2. यूडीआईडी कार्ड अथवा यूडीआईडी निबंबंध पर्ची ( यूडीआईडी इनराॅलमेट स्लीप) 3. अद्यतन आय प्रमाण पत्र (मुखिया के लेटर पैड पर निर्गत भी मान्य है) के साथ भाग लेकर निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं उपकरण प्राप्त करने हेतु अपना परीक्षण करा लें.

परीक्षण स्थल का नाम परीक्षण तिथि परीक्षण हेतु सम्मिलित होने वाले प्रखण्ड के दिव्यांग

  1. प्रखण्ड कार्यालय परिसर, सिमरी 17.10.2023 सिमरी एवं चक्की प्रखण्ड के दिव्यांगजन
  2. प्रखण्ड कार्यालय परिसर, नावानगर 18.10.2023 नावानगर एवं केसठ प्रखण्ड के दिव्यांगजन
  3. प्रखण्ड कार्यालय परिसर, ब्रह्मपुर 19.10.2023 ब्रह्मपुर एवं चैगाई प्रखण्ड के दिव्यांगजन
  4. बुनियाद केन्द्र, डुमराँव 20.10.2023 डुमराँव प्रखण्ड के दिव्यांगजन तथा डुमराँव अनुमण्डल के छुटे हुए सभी दिव्यांगजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *