घर घर दस्तक दे मतदाताओं को आशा कर्मी कर रहीं है जागरूक, करा रहीं है हस्ताक्षर
नावानगर। जिला निर्वाचन पदाधिकारीर सह डीएम अंशुल अग्रवाल के निर्देश पर जिले के विभिन्न इलाकों में मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. आशा कर्मियों के द्वारा घर घर दस्तक देकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है.
आशा कर्मियों द्वारा बताया जा रहा है कि आगामी 1 जून को लोकसभा चुनाव में अपना मतदान अवश्य करें. इसके साथ घर घर दस्तक अभियान व हस्ताक्षर अभियान के तहत मतदान देने को लेकर जागरूक करें.
मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न उपाय जिला प्रशासन अपना रही है, जैसे कि मतदान के महत्व को बताने वाले स्लोगन जैसे कर्तव्यों से कोई न रूठे, किसी का वोट कभी न छूटे, अंतर्मन से देना वोट, नहीं किसी से लेना नोट, लोकतंत्र हो तभी महान,
सभी करें जहां मतदान, बक्सर है तैयार, मतदान करें सब इस बार, पहले मतदान, फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, आदि स्लोगनो के नारों के साथ गांव के मोहल्लों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि 1 जून को अंतिम चरण में बक्सर लोकसभा का चुनाव है. उस दिन सभी मतदाता सुबह ही घरों से निकलें और अपने बूथ पर जाकर अपना वोट डालें.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी कमलेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा वीपी सिंह, सीडीपीओ नीरू बाला, बीसीएम मो. तस्लीम, महिला पर्यवेक्षिका संजू कुमारी, शिप्रा कुमारी सहित आशा व अन्य उपस्थित रहें।