ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग की योजनाओं एवं अन्य बिंदुओं की समीक्षा बैठक, लापरवाही बरतने वाले स्वच्छता पर्यवेक्षकों को चयन मुक्त करने का निर्देश
बक्सर। जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग की योजनाओं एवं अन्य बिंदुओं की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर अवस्थित सभाकक्ष में की गई।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बक्सर जिला को निर्देश दिया गया कि पूर्ण 13 पंचायत सरकार भवनों का सुचारू रूप से संचालन कराते हुए पंचायत स्तरीय कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे। जिससे कि आम जनों को पंचायत स्तर पर सुविधा प्राप्त हो सकें।
इसके साथ-साथ यथासंभव पंचायत सरकार भवन में स्थानीय बैंक अथवा CSC एवं पुस्तकालय का संचालन कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
निर्माणाधीन 18 पंचायत सरकार भवन के संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी भवनो के कार्य समापन की तिथि से अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कार्य प्रगति का निमित्त रूप से अनुश्रवण करेंगे।
जिला परिषद, पंचायत समिति एवं पंचायत स्तर पर लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र के समायोजन की समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र लंबित राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि इसका सतत अनुश्रवण करते हुए समय-समय पर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे।
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजपुर के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर उनसे कारण परीक्षा करते हुए उनके वेतन निकासी पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत 136 के विरूद्ध 121 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण पूर्ण हुआ है। इस पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को शेष अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निमार्ण कार्य शीध्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के क्रियाशीलता की समीक्षा के क्रम में यूजर चार्ज वसूली में प्रगति असंतोषजनक पाई गई। इस संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसका नियमित अनुश्रवण करने एवं यूजर चार्ज वसूली में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।
लापरवाही बरतने वाले स्वच्छता पर्यवेक्षकों को चयन मुक्त करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला समन्वयक, SBM-G से अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के अक्रियाशीलता के संबंध में स्पष्टीकरण किया गया।
आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की गई एवं प्रगति असंतोषजनक पाई गई। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कार्य योजना बनाकर प्रतिदिन प्रति VLE 200-205 आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही अगस्त माह में भी आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्णय लिया गया।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक निर्धारित समय पर आयोजित करने तथा बैठक की कार्रवाई प्रतिवेदन भेजते हुए वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया। इस कार्य के अनुश्रवण हेतु निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि लंबित MJC, CWJC, LPA एवं अन्य वादो में तथ्य विवरणी तैयार कर प्रति शपथ पत्र दायर करना सुनिश्चित करेंगे।