
सिवान। जिले में चल रही स्वीप गतिविधियों तथा मतदाता जागरुकता अभियान के क्रम में गोरेयाकोठी प्रखंड स्थित विशेश्वर हाई स्कूल हरिहरपुर में ग्रामीण मतदाताओ को नैतिक तथा अनिवार्य मतदान करने हेतु प्रेरित करने हेतु नुककड नाटक का मंचन किया गया। इस दौरान की महिला मतदाताओं तथा पहली बार वोट करने वाले युवाओं को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई।
युवा व पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को प्रेरित करना, इस नाटक का विषय था। यह कार्यक्रम विद्यालय की शिक्षिका डा. शोभा कुमारी के मार्गदर्शन तथा शिक्षक अख्तर अली, शिक्षिका शिवांगी, दीप्ति, रेहाना के सहयोग से संपन्न हुआ। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक वाहीद अहमद तथा अन्य शिक्षकों ने उपस्थित हो कर छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
डॉ शोभा ने बताया कि विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित थे। उन्होंने अपने किरदारों को काफी संजीदगी से प्रदर्शित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम पूरे प्रखंड में पहली बार आयोजित किया गया। जिसके कारण विद्यार्थियों सहित सभी ग्रामीण भी काफी उत्साहित दिखाई दिए।
बताते चलें कि गांव के मध्य एक चौराहे पर इस नाटक का आयोजन किया गया। जिससे भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। अभिनय करने वाले छात्रों में अर्जुन, पियूष, अभिमन्यु, गोलू साह,गोलू कुमार, भोला एवम गोलू पाल शामिल थे।


