गायत्री परिवार ट्रस्ट बक्सर द्वारा आगामी महायज्ञ को लेकर किया गया भूमिपूजन व ध्वजारोहण
पुराना भोजपुर में आगामी नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमिपूजन व ध्वजारोहण
डुमरांव. पुराना भोजपुर में शुक्रवार को गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के नेतृत्व में गायत्री परिवार ट्रस्ट बक्सर द्वारा आगामी महायज्ञ को लेकर भूमिपूजन व ध्वजारोहण किया गया. पुरोहित रामानंद तिवारी व तेज नारायण ओझा की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ.
गायत्री शक्तिपीठ द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान 9 कुंडीय महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन किया गया है. महायज्ञ 25 नवंबर से प्रारंभ होगा, जिसका समापन 27 नवंबर को होगा. समारोह में कलश यात्रा के पहले दिन से लेकर तीसरे दिन तक यज्ञ स्थल पर बनें 9 कुंडो में 32 श्रद्धालु जोड़े आकर प्रतिदिन भाग लेंगे.
वहीं महायज्ञ के दूसरे दिन दीप महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. पुरोहित जी ने कहां कि महायज्ञ के संकल्प से क्षेत्र के हर-घर में सुख, समृद्धि व शांति की भावना उत्पन्न होगी. सद्विचार एवं श्रेष्ठ आचरण द्वारा, व्यक्ति, परिवार, समाज, देश और युग निर्माण का सपना ऐसे महायज्ञ का आयोजन कर साकार किया जा सकता है.
यज्ञ व हवन से वातावरण के साथ लोगों के मन में बैठा मैल दूर होता है. जहां एक ओर यज्ञ आयोजन के दौरान शिक्षाविद, ज्ञानी संत-महंत प्रवचनकर्ताओं की मृदुल वाणी से लोगों का तन और मन साफ होता है, वहीं दूसरी ओर यज्ञ में हवन करने से वातावरण की शुद्धि होती है.
शांतिकुंज हरिद्वार के पहुंचेे संत महात्माओं के भक्ति भजन से सुबह व शाम यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी. जिससे पूरा इलाका भक्तिमय रहेगा. मौके पर रोहित सिंह, सुधा भारद्वाज, अनु भारद्वाज,
खुशी भारद्वाज, सबी भारद्वाज, विमलेश कुमार सिंह, उमेश गुप्ता रौनियार, दिनेश केसरी, आशीष गौतम, कृष भारद्वाज, कुंदन कुमार, आशीष कुमार, उमा देवी, गणेश भारद्वाज, ओमप्रकाश शर्मा सहित अन्य कई उपस्थित रहें.