गांव गांव में स्वास्थ्य जागरूकता संवाद का होगा आयोजन, बैठक में हुआ निर्णय
डुमरांव. नगर के अंजान ब्रह्मबाबा मंदिर के सामने विश्रामालय में गांव – गांव में स्वास्थ्य जागरूकता संवाद कार्यक्रम को लेकर हरे कृष्ण सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक में अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आजादी के बाद भी अस्पतालों में ईसीजी, पैथालाजी, अल्ट्रासाउंड जैसी बुनियादी नहीं है, होनी चाहिए. सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक अस्पताल में नियमित रूप से बैठे, सरकारी अस्पतालों के कुछ कर्मियों द्वारा प्रसव कराने के लिए निजी नहीं भेजा जाए, न ही मरीजों का दोहन किया जाए.
पिछले दिनों जिला प्रशासन की एक रिपोर्ट के अनुसार सरकारी अस्पतालों में लगभग 26 प्रतिशत प्रसव हुआ है. इसका यही कारण है. पंचायत स्तर पर भी पांच बेड का अस्पताल हो, स्वास्थ्य से संबंधित गांव गांव स्वास्थ्य जागरूकता संवाद कार्यक्रम के लिए बैठक में चर्चा की गई.
बैठक में संजय कुमार, जीउत कुमार यादव, बीडीसी हरेंद्र यादव नंदन, पप्पू कुमार पाल, अमित शर्मा, रमेश सिंह, प्रदीप कुमार यादव, संजय, तारकेश्वर यादव आदि मौजूद रहें.