गणित में 99 अंक लाकर राजहाई स्कूल का छात्र राजा पांडेय ने मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टाप टेन में शामिल 

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा मैट्रिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया हे. जिसमें राजहाई स्कूल के राजा पांडेय ने 476 अंक प्राप्त कर स्टेट में 10वां स्थान प्राप्त किया है. यह खबर बिजली के तरह स्कूल प्रबंधन, शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित परिजनों में फैल गई. परिणाम आने के समय राजा बक्सर में था. परिणाम से काफी खुश था. इस खुशी का राज मैट्रिक परीक्षा में स्टेट में 10वां स्थाना आना था.

ब्रह्मपुर प्रखंड के निमेज अंतर्गत धनछपरा निवासी नवरत्न कुमार पांडेय, माता पिंकी देवी का द्वितीय पुत्र राजा पांडेय है. जिन्होने अपने स्कूल में टाप करने के साथ स्टेट में दसवां स्थान पर जगह बनाकर अपने स्कूल व परिजनों का नाम रौशन किया है. हिंदी 93, संस्कृत 98, गणित में 99, साइंस 92 और सोसश साइंस में 94 प्राप्त कर 476 अंक प्राप्त किया है. राजा पांडेय का बड़ा भाई राजहाई स्कूल में प्लस टू का छात्र है. जबकि सबसे छोटा भाई बनारस आचार्य करने गया है. बहन सबसे छोटी है. पिता जी गृहस्थी के साथ मंदिर में पुजा-पाठ करते है. परिजनों ने बताया कि डुमरांव में किराया के मकान में रहकर तैयारी किया. अपने साथ एंड्रायड मोबाईल नहीं रखा. जिससे उसको राज्य स्तर पर जगह बनाने में सफलता मिली.

स्कूल के एचएम प्रमोद मिश्रा, विमल कुमार सिंह, अभय कुमार पांडेय, संजय रंजन सिन्हा, अनुराग मिश्रा, केके ओझा, डा. कविता कुमारी सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने राज्य स्तर पर अच्छा अंक प्राप्त करने पर बधाई दी. वहीं सीपीएसएस हाई स्कूल के छात्र नीतीश कुमार सिंह, पिता मंगल सिंह, माता धनवती देवी, लाला टोली रोड निवासी है. अपने स्कूल में बेहतर अंक 466 प्राप्त कर परिजन व स्कूल का नाम रौशन किया है. रजनीश गोस्वामी पिता जितेंद्र गोस्वामी ने 450 अंक प्राप्त किया है.

छठिया पोखरा निवासी संजय कुमार सिंह, माता मीरा देवी के पुत्र रितिक कुमार ने 431 अंक 8प्राप्त किया है. स्कूल में छात्र को एचएम रामबालक पांडेय, अशोक कुमार, ब्रजेश शुक्ला, मो. अश्फाक, सुरभि दुबे, अशोक कुमार, बिंदु श्रीवास्तव, कुमारी आशा ज्योति ने मिठाई खिलाकर शुभकामना दी. वहीं संत जोसेफ गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा प्रगति प्रभा 91 प्रतिशत और अंजलि प्रभा 84 प्रतिशत अंक प्राप्त स्कूल व परिजनों का नाम रौशन किया है. दोनों छात्रा टेक्सटाईल्स कालोनी निवासी पत्रकार अनिल ओझा, माता श्वेता देवी की पुत्री है.

- Advertisement -

फोटो – रितिक कुमार

फोटो – प्रगति प्रिया

फोटो – अंजलि प्रभा

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें