गंगा की स्वच्छता के लिए युवा-युवतियों ने किया नुक्कड़ नाटक
बक्सर : “स्वच्छता ही सेवा स्पेशल कैंपेन 3.0” के तहत जिला गंगा समिति बक्सर के द्वारा विभिन्न गंगा घाट और सामुदायिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी क्रम में नाथ बाबा घाट पर युवा युवतियों द्वारा गंगा की स्वच्छता के लिए आम लोगों में जागरूकता पैदा करने हेतु नौकर नाटक प्रस्तुत किया गया नुक्कड़ नाटक का शीर्षक था गंगा को कूडेदान ना बनाएं, युवा युवतियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गंगा घाट पर उपस्थित लोगों को गंगा की स्वच्छता के लिए अभिप्रेरित किया.
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवा युवतियों ने आम जनों को बताया कि गंगा का अस्तित्व हमारी संस्कृति से है हमें गंगा में कूड़ा कचरा प्रवाहित नहीं करना चाहिए गंगा घाट को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए हम सभी को दूसरे लोगों को प्रेरित करना चाहिए। नुक्कड़ नाटक के पश्चात उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाकर गंगा की स्वच्छता के लिए आह्वान्वित किया गया. इस मौके पर जिला परियोजना अधिकारी के साथ प्रिंस कुमार, अविनाश कुमार, रागनी कुमारी, सृष्टि कुमारी, सी एस सिंह, राहुल कुमार इत्यादि युवा युवती मौजूद रहे.