पूर्णियाबिहार

खेल व गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए मंथन टीम ने किया प्रा.वि. प्रखंड मुख्यालय, कसबा की शिक्षिका ज्योति सम्मानित

पूर्णिया. मंथन टीम, गुजरात एवं छत्तीसगढ़ द्वारा लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित ’सरदार बल्लभभाई पटेल इनोवेशन टीचर अवार्ड’ 2023 का आयोजन गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन हुआ.

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में थाईलैंड से सयानन यारंगफन, दक्षिण कोरिया से मार्क सर, दक्षिण अफ्रीका से नसीम मिलर, कर्नाटक से सुनील परिट, मनोज पवार फाउंडर टीम मंथन भारत (हरियाणा), महाराष्ट्र से डॉ विजय शाह,

धर्मचंद्र आचार्य विश्व शांति पुरस्कार से सम्मानित केकडी (राजस्थान), कर्नाटक से मल्कप्पा, महाराष्ट्र से अतिथि पदम डॉ विजय शाह, तेलंगाना से मंडल शिक्षा अधिकारी डॉ राजेशम गौर आदि विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अधिकारियों ने नवाचारी शिक्षक के कार्यों को ऑनलाइन देखा.

कार्यक्रम संयोजक अंतर्राष्ट्रीय शिक्षाविद शैलेंश कुमार प्रजापति (गुजरात), अंतरराष्ट्रीय मंच संचालिका एवं कवियत्री नसीमबानु (गुजरात) कार्यक्रम का संचालन कर रही थी. इस कार्यक्रम में पूर्णिया, बिहार की शिक्षिका ज्योति कुमारी (सहायक शिक्षिका,

प्राथमिक विद्यालय प्रखंड मुख्यालय, कसबा) को खेल एवं गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया. इससे पूर्व भी नवाचार के माध्यम से शिक्षा देने के लिए उत्कृष्ट शिक्षक के पुरस्कार से आगरा एवं पटना में सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *