खेल मैदान में आयोजित मुख्य झंडोत्तोलन में पहली बार ओपेन जिप्सी से सलामी लेंगे एसडीओ
स्वतंत्रता दिवस व शहीद दिवस की तैयारी को लेकर राज हाई स्कूल खेल मैदान व शहीद पार्क पहुंचे एसडीओ व एसडीपीओ
डुमरांव. स्वतंत्रता दिवस और शहीद दिवस की तैयारी जोरों पर है. मंगलवार को एसडीएम राकेश कुमार और एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी प्लस टू राज हाई स्कूल खेल मैदान और शहीद पार्क पहुंच कार्यों का जायजा लिया. खेल मैदान में पहली बार ओपेन जिप्सी से एसडीएम व एसडीपीओ सलामी लेंगे. इसको लेकर तैयारी चल रही है.
इस दरम्यान खेल मैदान में अलग-अलग निजी विद्यालयों के बच्चे अपने शिक्षक के नेतृत्व में मार्च पास्ट का रिर्हसल कर रहे थे. इस दरम्यान एसडीएम व एसडीपीओ की उपस्थिति में स्वतंत्रता दिवस के दिन किस तरह मार्च पास्ट आयोजित होगा, रिहर्सल इस दरम्यान बच्चों ने किया.
एसडीपीओ ने भी आयोजित कार्यक्रम के पहले जायजा लेने के साथ प्लस टू राज हाई स्कूल के प्रभारी एचएम अनुराग मिश्रा, एनसीसी आफिसर संजय रंजन सिन्हा व अभ्यानंद प्रजापति से जानकारी प्राप्त किया. स्वतंत्रता दिवस के झंडोत्तोलन, राष्ट्र गान, मार्च पास्ट सहित आयोजित अन्य कार्यक्रम के संबंध में द्वय अधिकारियों ने जानकारी लेने के साथ दिशा निर्देश दिया.
एसडीएम ने नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, नप कर्मी मनीष कुमार को निर्देशित किया. खेल मैदान से शहीद दिवस पर आयोजित शहीद पार्क में कार्यक्रम का जायजा लेने पहुंचे. पार्क में चल रहे कार्यों व अन्य बिंदुओं पर नप कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देशित किया.
नगर परिषद शहीद पार्क में साफ-सफाई के साथ लाईटिंग व्यवस्था को दुरुस्त कर रहा है. टूटे फूटे लाइट के जगह नया लगाया जा रहा है. रंग रोगन अंतिम दौर में चल रहा है. मौके पर मौजूद बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय को एसडीएम ने मिले कार्यों को बेहतर करने को लेकर निर्देशित किया.