
मध्य विद्यालय आरा नगर में हुआ प्रेरणादायी कार्यक्रम, छात्राओं में दिखा उत्साह
आरा (भोजपुर)। स्थानीय मध्य विद्यालय आरा नगर, प्रखंड आरा सदर, जिला भोजपुर (बिहार) में एक विशेष प्रेरणादायी कार्यक्रम के अंतर्गत क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार से आईं बिटिया रानी ने विद्यालय की बालिकाओं को क्रिकेट खेल के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर उन्होंने लड़कियों को क्रिकेट की बारीकियों से अवगत कराया और खेल को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की प्रमुख संयोजिका शिक्षिका आरज़ू कुमारी रहीं, जिन्होंने इस आयोजन के पीछे की सोच साझा करते हुए बताया कि बेटियों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने में खेल का अत्यंत महत्त्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल में लड़कियों की भागीदारी बढ़ाना समय की मांग है और इस दिशा में यह प्रयास एक छोटा लेकिन सार्थक कदम है।
बिटिया रानी ने अपने संबोधन में कहा कि अब समय बदल रहा है, लड़कियां भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और क्रिकेट में भी उन्होंने कई मिसालें कायम की हैं। उन्होंने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार अब राज्य के विभिन्न विद्यालयों में जाकर लड़कियों को प्रशिक्षित करने और उन्हें मंच प्रदान करने का कार्य कर रहा है।
इस पहल के अंतर्गत प्रतिभाशाली छात्राओं को चयन कर विशेष प्रशिक्षण और खेल के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं ने बड़े ही ध्यान से बिटिया रानी की बातें सुनीं और कई छात्राओं ने मंच पर आकर अपने विचार भी साझा किए। उन्होंने इस अवसर पर क्रिकेट में अपनी रुचि के बारे में बताया और अपने सपनों को साकार करने की बात कही।
छात्राओं में इस कार्यक्रम के बाद एक नई ऊर्जा और उत्साह देखा गया।विद्यालय परिसर में एक छोटी क्रिकेट प्रदर्शनी भी कराई गई, जिसमें छात्राओं ने बल्ला और गेंद संभालते हुए प्रारंभिक अभ्यास किया। बिटिया रानी ने स्वयं छात्राओं को कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए और उन्हें प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर विद्यालय की अन्य शिक्षिकाएं और शिक्षक भी मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।यह आयोजन न केवल खेल को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि समाज में बेटियों को समान अवसर देने की दिशा में भी एक प्रेरक पहल बन गया।