spot_img

कैंसर रोग के पड़ताल को जापान व रूड़की के विज्ञानी पहुंचे सिमरी व बक्सर

यह भी पढ़ें

बक्सर : जापान व रूड़की के विज्ञानी संग महावीर कैंसर संस्थान पटना के विज्ञानियों की टीम रविवार को जल का जहर आर्सेनिक प्रभावित बक्सर जिला के गंगा तटवर्तीय ईलाके के ग्रामीणो से रूबरू होने पहुंचा।सबसे पहले महावीर कैंसर संस्थान के वरीय विज्ञानी डा.अरूण कुमार के नेतृत्व में विज्ञानियों की टीम बक्सर स्थित जहाज घाट मुहल्ले में ईलाजरत कैंसर रोग से पीड़ित एक विधवा महिला से मुलाकात कर उनकी हालत की जानकारी प्राप्त की। वहां से विज्ञानियों की टीम सीधे सिमरी अंचल के भीक्षु के डेरा पहुंचा।

महावीर कैंसर संस्थान व वाटर एड के सौजन्य से भीक्षु डेरा के ग्रामीणों के बीच पहले से प्रदान किए गए घरेलू वाटर फिल्टर के अद्यतन स्थिति का विज्ञानियों द्वारा परख की गई। मौंके पर विज्ञानियों की टीम ग्रामीणों के हाथ व पांव में उभरते गांठ को देख चैक गए। विज्ञानियों द्वारा करीब एक दर्जन ग्रामीणों के हाथ व पांव में उभरते गांठ के बावत जांच की गई। जांचोपरांत विज्ञानियों की टीम द्वारा शरीर का हिस्सा हाथ व पांव में उभरते गांठ को खतरनाक बताया गया और शरीर के किसी भी अंग में उभरता गांठ निकट भविष्य में कैंसर रोग का रूप अख्तियार करने की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया गया।

विज्ञानियों की टीम द्वारा आर्सेनिक युक्त पानी का सेवन नहीं करने की चेतावनी देते हुए संस्थान द्वारा प्रदान किए गए घरेलू फिल्टर का पानी सेवन करने को आग्रह किया गया। तत्पश्चात विज्ञानियों की टीम बड़का राजपुर व तिलक राय का हाता में संस्थान के सौजन्य से लगाए गए वाटर फिल्टर की अद्यतन स्थिति का जायजा लेने व वहां के ग्रामीणों से मुलाकात करने को रवाना हो गया। वरीय विज्ञानी डा.अरूण कुमार ने बताया कि महावीर कैंसर संस्थान पटना के विज्ञानियों द्वारा पूर्व में भीक्षु डेरा के डेढ़ दर्जन ग्रामीणों के घर की पानी का जांच किया गया था।

जांच में आर्सेनिक की मात्रा पानी में अधिक पाया गया था। बाद में महावीर कैंसर संस्थान पटना द्वारा आर्सेनिक मुक्त पानी का सेवन करने व स्वास्थ की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों के बीच घरेलू फिल्टर का वितरण किया गया था। विज्ञानियों की टीम- महावीर कैंसर संस्थान के वरीय विज्ञानी डा.अरूण कुमार के नेतृत्व में बक्सर जिला के गांवों में पहुंचे विज्ञानियों की टीम में जापान की महिला विज्ञानी डा.माईको सकामोटो, आईआईटी रूड़की के विज्ञानी डा.सकाम्बरी पाढ़ी, महावीर कैंसर संस्थान की विज्ञानी डा.मेघा शर्मा एवं डा.देवकृष्ण चैधरी शामिल थे।

कैंसर से बचाव व उपचार को घरेलू नुस्खा- कैंसर जैसे जानलेवा बीमारी से बचाव को लेकर महावीर कैंसर संस्थान के विज्ञानियों द्वारा ग्रामीणों के बीच घरेलू नुस्खा प्रदान की गई। विज्ञानियों ने बताया कि खान पान में बिटामीन सी, एंटीआक्सीडेंट की मात्रा वाले फल खटटे फल का सेवन, हरे साग सब्जियों का सेवन, हल्दी का विशेष सेवन करने के अलावा दूध व प्रोटिन का सेवन करने को सलाह दी है।

महावीर कैंसर संस्थान पटना के वरीय विज्ञानी डा.अरूण कुमार ने बताया कि स्वास्थ के प्रति हरेक नागरिक को सजग रहना जरूरी है। शरीर के किसी भी हिस्से बदलाव पाते के साथ चिकित्सक से सलाह लेना अनिवार्य है।कैंसर जैसे बीमारी का मुख्य कारण आर्सेनिक युक्त पानी का सेवन है। हर हाल में आर्सेनिक मुक्त पानी का सेवन करना चाहिए।नागरिकों को अपने घर में सेवन करने वाले पानी की जांच जरूर करवाना चाहिए।

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें