कृषक गोष्ठी में कृषि कालेज के वैज्ञानिकों ने दी किसानों को रबी फसल की विस्तृत जानकारी

यह भी पढ़ें

- Advertisement -

डुमरांव. प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी के समीप ई किसान भवन परिसर में कृषि विभाग आत्मा बक्सर द्वारा आयोजित एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें विषय रबी मौसम में फसल प्रबंधन रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी गोपाल जी प्रसाद ने किया.

कार्यक्रम का उदघाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शेखर कुमार, बीएओ गोपाजी प्रसाद, कृषि वैज्ञानिक नीतू कुमारी, शाहीन नाज, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी विष्णु शंकर, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अमृता सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक महनाज खातून ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया.

अपने संबोधन में नीतू सिंह वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज की सहायक अध्यापिका ने कहां कि उद्यान में सब्जी फसलों में समेकित पोषक तत्व प्रबंधन पर विशेष रूप से जोड़ दिया. उन्हेाने बताया कि नत्रजन के साथ साथ फास्फोरस का व्यवहार भी करना आवश्यक है. साथ ही साथ गोभी में माली अधिनियम के व्यवहार पर अच्छी गुणवता युक्त फसल के उत्पादन पर विशेष ध्यान आकृष्ट किया. तत्वों के समेकित पोषक तत्व प्रबंधन से न सिर्फ अच्छी गुणवता युक्त फसल का उत्पादन होगा, बल्कि उत्पादन लागत में भी कमी होगी.

वहीं शहीन नाज ने रबी फसल के बुआई सहित अन्य बिंदुओं पर विस्तार से उपस्थित किसानों को जानकारी दी. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने खेतों में पराली न जलाने के साथ जलाने पर नुकसान के बारें में बताया. वहीं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं सहित फसल की जानकारी दी.

- Advertisement -

मौके पर कृषि समन्वयक मृत्युंजय मिश्रा, श्याम जी यादव, विजय कुमार, अरूण चर्तुवेदी, राजीव रंजन सिंह, किसान सलाहकार जितेंद्र कुमार, मनीष सिंह, भेया सदाशिव राय, कन्हैया लाल श्रीवास्तव, सुग्रीव राम, इंद्रजीत कुमार, मृत्युंजय सिंह, दिलीप शर्मा के अलावे किसान अमर सिंह, अक्षयवर सिंह, गोविंद चौधरी, विध्ंयाचल चौधरी, अंजू देवी, चांदनी देवी, दुर्गा देवी, आसमा खातुन सहित अन्य उपस्थित रहें.

- Advertisement -

विज्ञापन और पोर्टल को सहयोग करने के लिए इसका उपयोग करें

spot_img
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

विज्ञापन

spot_img

संबंधित खबरें