कुटी डेरा के समीप NH-922 पर ट्रक ने मारी बाइक में टक्कर, चालक की हुई मौत
डुमरांव. बुधवार को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कुटी डेरा के समीप एनएच 922 पर ट्रक ने एक बाइक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार भाग निकला. इस घटना में बाइक चालक की मौके पर मौत हो गई. स्थानीय लोगो ने एनएच को लगभग एक घंटा तक जाम रखा घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नीतीश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
थानाध्यक्ष की समझ-बूझ से जाम को हटा. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पहचान नुआंव पंचायत अंतर्गत ठाकुर दयाल सिंह के डेरा गांव निवासी अजय यादव (25), पुत्र राजू यादव के रूप में हुई. राजू अपने घर से बाइक से कृष्णाब्रह्म किसी कार्य को लेकर जा रहा था. अचानक कुटी डेरा के समीप ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.